मूँग दाल का पकौड़ा (Moong Dal ka Pakoda recipe in hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra

#Home#snacktime

मूँग दाल का पकौड़ा (Moong Dal ka Pakoda recipe in hindi)

#Home#snacktime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कप मूँग दाल
  2. 2 चम्मच अदरक-हरी मिर्च कटी हुई
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 टेबिल स्पूनकटी हुई हरी धनिया पत्ती
  9. आवश्यकता नुसारतेल तलने के लिए
  10. आवश्यकता नुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    मूँग दाल को धोकर पानी डाल कर 4-5घंटे के लिए भिगाकर रख दें।भीगी हुई दाल को मिक्सर जार में डाल कर गराइन्ड कर लें और पेस्ट बना लें।

  2. 2

    बने हुए पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमे नमक,कटी हुई अदरक हरी मिर्च,धनिया पत्ती,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,जीरा पाउडर और हींग डालें और अच्छी तरह से मिलाए ।

  3. 3

    एक कडाही में तेल गरम कर उसमेँ बने हुए मूँग दाल के बैटर से छोटे छोटे पकौड़ी डालें।

  4. 4

    इसे मध्यम आंच पर तले।

  5. 5

    पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तले और निकाल कर रख दें ।गरमागरम मूँग दाल के पकौड़े धनिया की चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes