शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 चीला
  1. 3 चम्मचबेसन
  2. 1प्याज
  3. टमाटर1
  4. 1हरी मिर्च
  5. लहसुन की 2 कलियाँ
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 2 चुटकीहल्दी पाउडर
  8. गर्म मसाला एक तिहाई छोटा चम्मच चुटकी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    प्याज,टमाटर,हरी मिर्च,लहसुन की कलियाँ बारीक काट लेंगे।नमक,हल्दी,गर्म मसाला भी निकाल लेंगे।

  2. 2

    बेसन ऐड करेंगे और घोल बनाएंगे।

  3. 3

    तवा गर्म कर के दो चम्मच तेल डालेंगे और चीला के घोल डालकर फैलाएंगे।

  4. 4

    दोनों बगल पलटकर गोल्डन ब्राउन होने तक कम और मीडियम फ्लेम पर पकाएंगे।

  5. 5

    गर्मागर्म चीला को सॉस के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर
Saharsa Bihar

Similar Recipes