बेसन प्याज़ के पकौड़े

Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
Prayagraj
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 बडेप्याज
  2. 1 कपबेसन
  3. 3हरी मिर्च
  4. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  5. लाल मिर्च पाउडर1छोटा चम्मच
  6. 1 चम्मचनमक
  7. तेल, तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    प्याज को छील कर धो ले और फिर लम्बा लम्बा कट ले और पतला काट लें।

  2. 2

    एक कटोरे में कटी हुई प्याज,बेसन कटी हुई हरी मिर्च नमक लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला लेकर पानी डालते हुए पकौड़ेके घोल में तैयार कर ले।ये घोल न तो अधिक मोटा न तो अधिक पतला होना चाहिए।

  3. 3

    एक कडाही मे तेल गरम हो जाए तो लगभग एक बडा चम्मच प्याज़ कख घोल गरम तेल मे डाले।इस प्रकार 6-7 पकौड़े तेल मे डाले गरम तेल मे पडे प्याज़ के पकौड़े माध्यम आच पर सुनहरा कर ले।

  4. 4

    इसमें तकरीबन 7-8 मिनट तक लगता है।पकौडो को किचन पेपर पर रखे तेल निकालने के लिए गरम तेल मे पडे प्याज़ के पकौड़े निकाल लें इसी प्रकार से पूरे घोल के प्याज़ के पकौड़े बना ले

  5. 5

    गरमा गरम पकौड़ी तैयार है अपने मन पसंद चटनी के साथ के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
पर
Prayagraj

Similar Recipes