ढोकला (बेसन) (Dhokla (Besan) recipe in Hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 टेबल स्पूननींबू का रस
  3. 2 टेबल स्पूनदही-
  4. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1ईनो
  6. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  7. तेल- एक छोटा चम्मच तेल
  8. 2 कपपानी-
  9. स्वादानुसार- नमक
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल-
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 1/2 छोटा चम्मचराई-
  13. 4हरी मिर्च कटी हुई
  14. 2 बड़ा चम्मचकटी हुई धनिया पत्ती
  15. आवश्यकता अनुसारपानी
  16. 1 छोटा चम्मचचीनी-

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में बेसन छान लें. इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बेसन का न ज्यादा पतला न ज्यादा गाढ़ा पेस्ट बना लें, पेस्ट में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए इस बात का ध्यान रखें.

  2. 2

    इसमें नींबू का रस, नमक और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें.इस मिश्रण को 1-2 घंटे के लिए ढककर रख दें. ताकि यह अच्छी तरह फूल जाए.तय समय बाद इसमें हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डालकर फिर से अच्छी फेंट लें

  3. 3

    इसके बाद ढोकला पकाने वाले बर्तन में तेल लगाकर चिकना कर लें.कूकर में 2-3 कप पानी डालकर तेज आंच पर गर्म होने के लिए रखें. फिर बेसन के गाढ़े पेस्ट में ईनो डालकर एक मिनट तक फेंटें. आप देखेंगे पेस्ट फूल गया है.

  4. 4

    अब बिना किसी देरी के इस मिश्रण को तेल लगे बर्तन में डालकर कूकर में रखें और ढक्कन बंद कर दें. ध्यान रखें कूकर की सीटी नहीं लगानी है मीडियम आंच पर 20-25 मिनट तक भाप में पकाने के बाद कूकर का प्रेशर खत्म होने के बाद ढक्कन खोलें.

  5. 5

    तय समय बाद कूकर से ढोकला निकालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर ढोकले को छोटे टुकड़ों में काट लें.अब तड़का पैन में तेल डालकर गर्म करें.जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हींग, राई, हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर तड़का लगा लें.
    इस तड़के में एक कप पानी और चीनी डालकर एक उबाल लगाकर आंच बंद कर दें.तैयार तड़के को ढोकले पर डालें और धनियापत्ती से गार्निश कर खाएं-खिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes