शेयर कीजिए

सामग्री

२०_३० min
  1. 8. ब्रेड स्लाइस
  2. 1कटोरी बेसन
  3. 1/4छोटा चम्मच हल्दी
  4. 1/2छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4छोटा चम्मच अजवायन
  6. नमक स्वादनुसार
  7. भरावन के लिए।।।।
  8. 3_4 मध्यम आकार के उबले आलू
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1छोटा टुकड़ा अदरक
  11. 1/2छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1_2 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
  14. 2बड़े चमच बारीक कटी हरी धनिया
  15. थोड़ी सी हरी चटनी
  16. 🍅 सॉस
  17. तलने के लिए तेल
  18. 1/

कुकिंग निर्देश

२०_३० min
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को छील कर मसल लेंगे। अब इसमें चटनी और सॉस को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं।भरावन तैयार है।

  2. 2

    अब एक बर्तन में बेसन और सारी सामग्री को थोड़ा - थोडा पानी डालकर। गाढ़ा घोल बना ले।

  3. 3

    अब ब्रेड की एक स्लाइस पर हरी चटनी लगाए,फिर आलू का मिश्रण फैलाए,अब एक और ब्रेड स्लाइस ले उस प्र सॉस लगाए और सॉस वाले हिस्से को आलू के मिश्रण की तरफ रखे। फिर इसे बीच से तिकोना काट ले। बेसन के घोल से कोट करे और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।

  4. 4

    गरमागरम चाय के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abha Agam Singh
Abha Agam Singh @cook_12089915
पर

कमैंट्स (17)

Similar Recipes