जलेबी (jalebi recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#goldenapron3 #week14 मैदा जलेबी बच्चों और बड़ो सबको बहुत पसंद आती है|

जलेबी (jalebi recipe in hindi)

#goldenapron3 #week14 मैदा जलेबी बच्चों और बड़ो सबको बहुत पसंद आती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घण्टा
5-6सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1 टेबल स्पूनकॉर्न फ़्लोर
  5. 1/4 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  6. 10-12केसर के धागे
  7. चाशनी के लिए
  8. 2 कपचीनी
  9. 1 कपपानी
  10. 1/2 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारथोडा पिस्ता सजावट के लिए
  12. आवश्यकता अनुसारअसली घी जलेबी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1/2 घण्टा
  1. 1

    मैदा, दही, बेकिंग पाउडर, कॉर्नफ्लोर को मिलाकर पेस्ट बनाये 1/4कप से थोडा सा ज्यादा पानी मिलाये हल्दी कलर के लिए डालें |एक स्मूथ पेस्ट बनाये | 5-6 घंटे के लिए ढ़क कर खमीर उठाने के लिए रखे |

  2. 2

    गैस ऑन करें कढाई गैस पर रखे| असली घी डालें |घी गरम होने पर प्लास्टिक की सॉस की बोतल मे बेटर भरे और गोल घुमाते हुए जलेबी बनाये |

  3. 3

    2 कप चीनी और 1कप पानी एक बर्तन में ले | गैस ऑन करें एक तार की चाशनी बनाये इलाइची पाउडर और केसर के धागे डाले|

  4. 4

    गरम चाशनी में तली जलेबी डालें 2 मिनिट बाद पलट दे 2 मिनिट चाशनी में रहने दे इसी तरह सभी तली जलेबी चाशनी में डालें | चाशनी ठंडी नहीं होनी चाहिए | चाशनी से निकालकर जलेबी प्लेट में लगाये| कतरा पिस्ता डालकर सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes