पावर फुल दलिया  (Power full Dalia recipe in hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
चार कटोरी
  1. 1 कपदलिया
  2. 1/2 कपड्राये फ्रूट मिक्स
  3. 1 कपचीनी
  4. 2इलायची
  5. 1 गिलासदूध
  6. 2 गिलासपानी
  7. 1केला सजाने के लिये
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 15-20 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    घी गर्म करे धीमी आच मे, ड्राए फ्रूट हल्का भून कर निकाल ले अब बचे हुए घी मे दलिया भुनेगुलाबी होने पर जीरा डाले पानी डाल कर दो सीटी लगवा ले, कुकर ठंडा होने पर सिम पर रखे और दूध डालकर पकाये थोड़ा गाड़ाआ होने पर इलायची डाले गैस बंद कर दे आधे ड्राए फ्रूट (तले) डाले

  2. 2

    जिसमे सर्व करना हो उसमे दलिया निकले और ड्राए फ्रूट व केले से सजा दे

  3. 3

    इसमे सर्विसिंग करते टाइम आप और भी फ्रूट यूज कर सकते हैं पावर दलिया रेडी। थैंक यू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

कमैंट्स

Similar Recipes