फ्रूट कस्टर्ड

Parul Chaturvedi Sharma
Parul Chaturvedi Sharma @cook_21076578
शेयर कीजिए

सामग्री

30,35 मिनट
4,6 लोगों के लि
  1. 500 ग्रामदूध
  2. 4-5 चम्मचवनीला कसटड पाउडर
  3. 2 चम्मचवनीला एसेंस
  4. 4-5 चम्मचचीनी
  5. 1कटा हुआ आम
  6. 1अनार दाने निकले हुए
  7. 1सन्तरा छीला बीज निकला हुआ
  8. 10,20अगूर
  9. 1केला कटा हुआ
  10. 1 कपवनीला आइसक्रीम

कुकिंग निर्देश

30,35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक सटील की भगोनी ले,उसमें दूध डाल कर गरम करें जब दूध में उबाल आने लगे तो गैस धीमी आंच पे करें तथा उसमें कसटड पाउडर डालकर अच्छे से चलाए और 2,3 मिनट के बाद उसमें चीनी डाले और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिलाएं ।

  2. 2

    अब गैस को बन्द करें तथा मिश्रण को ठंडा करके अच्छी तरह फिज मे रखें 1घंटे बाद बाहर निकल कर सभी कटे हुए फल और 1 वनीला आइसक्रीम मिलाकर ठडा ठडा परोसे ।

  3. 3

    टिप्स- दूध को लगातार चलाते रहे तथा कसटड जब गाढा लगे तो उसमे एक कप दूध और मिला लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Chaturvedi Sharma
Parul Chaturvedi Sharma @cook_21076578
पर

Similar Recipes