समोसे

Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524

#family
#mom
# loyalchef

शेयर कीजिए

सामग्री

#
  1. मैदा
  2. आलू
  3. रिफाइन
  4. अजवाइन
  5. प्याज
  6. हरी मिर्च
  7. पिसी धनीया
  8. सौंप
  9. नमक
  10. खटाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे में अजवाइन और रिफाइन अच्छे से मिला लें
    नमक दालें

  2. 2

    मिक्स किये मैदे को गूंद लें

  3. 3

    कढ़ाई में २ चम्मच तेल दालें फिर उसमें उबले आलू दाल दें। फिर उसके ऊपर से प्याज, हरी मिर्च, पिसी धनीया, खटाई और नमक दाल के अच्छे से मिक्स करें।

  4. 4

    फिर मैदे को बेले और गोल बेल के बीच से उसको २ भाग में कर दे।

  5. 5

    २ भाग में करने के बाद १ मैदे के भाग को लेकर आलू का जो मिक्सर बनाया है उसको भरे और ऋकोन आकार देंदे।

  6. 6

    फिर कढ़ाई में तेल दालें ३ बड़े चम्मच, तेल को गरम होने दें।

  7. 7

    फिर समोसे उस तेल में दालें और धीमी आंच में पकने दें।

  8. 8

    और फिर उसे चटनी के साथ सवृ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
पर

Similar Recipes