केसर रसमलाई (Kesar rasmalai recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #lock रसमलाई बंगाल की प्रसिध्द मिठाई हैं जो अपने मुलामियत और स्वाद के लिए जानी जाती हैं.मैं बहुत आसान ढंग से रसमलाई बन जाने वाली रेसिपी लेकर आयी हूँ. लॉकडाउन में बेटे के जन्मदिन पर यह खासतौर पर बनाया था .

केसर रसमलाई (Kesar rasmalai recipe in Hindi)

#family #lock रसमलाई बंगाल की प्रसिध्द मिठाई हैं जो अपने मुलामियत और स्वाद के लिए जानी जाती हैं.मैं बहुत आसान ढंग से रसमलाई बन जाने वाली रेसिपी लेकर आयी हूँ. लॉकडाउन में बेटे के जन्मदिन पर यह खासतौर पर बनाया था .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 1 घंटा
3 सर्विंग
  1. रसमलाई के बाल्स की सामग्री-
  2. -----------------
  3. 2गिलास फुलक्रीम दूध
  4. 1 टी स्पूनरवा/ सूजी
  5. 1 टी स्पूनमैदा/ कार्नफ्लोर
  6. 2 चम्मचनींबू का रस / सिरका
  7. 1.5डेढ़ कप चीनी (स्वाद के अनुसार कम भी कर सकते हैं.)
  8. 2 चम्मचदूध (चाशनी की गंदगी हटाने के लिए)
  9. रसमलाई की रबड़ी के लिए सामग्री-
  10. ------------------
  11. 1/2 लीटरदूध
  12. केसर के धागे
  13. इलायची पावडर
  14. बादाम, काजू (बारीक- बारीक कटे हुए)

कुकिंग निर्देश

लगभग 1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पतीले में थोड़ा पानी डाल कर गर्म करें और उसी में दूध डालकर उबाल अाने दें.पानी डालने से तली में दूध नहीं लगता.अब नींबू का रस निकालें और उसमें 2 चम्मच पानी भी मिला लें.उबाल आने पर गैस बन्द कर दें और 2मिनट बाद नींबू के रस वाला पानी डालें और चम्मच से चलाएं.खौलते हुए दूध में फाड़ने से छेना हार्ड बनता हैं.अब छेना निकल आया हैं.एक बड़े छन्ने पर कॉटन का कपड़ा रखकर छेना को छान लें फिर उसपर पानी डालकर छेने को धो लें जिससे नींबू का रस निकल जाएं.

  2. 2

    अब छेने को कपड़े सहित घुमाकर निचोड़ कर पानी निकाल लें. उसपर कोई वजन का सामान रखकर 1-2 घंटेमके लिए दबा दें. उसके बाद छेने को हाथ की हथेली से मैश कर लें. 5-7 मिनट तक हथेली से मैश करने से छेना चिकना हो जाएंगा.हमें छेना के चिकना होने तक मसलना हैं.

  3. 3

    अब छेने में मैदा, सूजी मिलाकर पुनः 5-6 मिनट तक मसलकर चिकना करें.छेने से अब हल्के हाथों से घुमा-घुमाकर बाल्स बना लें फिर चपटा कर लें. 2 गिलास दूध से टोटल 9 स्पंजी चपटे बाल्स बने हैं.

  4. 4

    दूसरी तरफ चौड़े मुँह वाले बर्तन में पानी और चीनी डालकर गर्म करें और उबाल आने दें. अब इसमें 2 चम्मच दूध डालें इससे चाशनी की गंदगी दूर होगी और चाशनी की रंगत भी अच्छी आएंगी.अब इसमें छेने के चपटे बाल्स डाल दें,पर इन्हें कलछी से ना छुएं.इन्हें ढक दें और लगभग 15-20 मिनट तक पकाएं, बीच - बीच में चेक भी करते रहें.अगर पानी कम हो जाएं तो डाल दें.अब हमारे स्पोन्जी रसगुल्ले बन गए हैं गैस को ऑफ कर दें

  5. 5

    अब रबड़ी के लिए धीमी आंच पर दूध तैयार करें.इसमें इलायची पावडर और केसर डालें और थोड़ा गाढ़ा करें. बारीक कटा बादाम और काजू भी मिलाएं. इस रबड़ी में चीनी नहीं मिलाएं, अपने स्वाद के अनुसार चाशनी मिलाकर मीठा कर लें.

  6. 6

    अब तैयार रसगुल्लों को रबड़ी में डाल दें और ठंडा होने दें. सामान्य तापमान में जब हो जाएं तो 4-5 घंटे के लिए फ्रीज में रख दें.

  7. 7

    4-5 घंटे बाद इसे फ्रीज से निकाल लें और बारीक कटे बादाम और काजू पुनः डालकर सजाएं और ठंडा- ठंडा सर्व कर आनन्द में डूब जाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (22)

Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
Ok mam thanku recipe share krne ke liye aur me appki recipe se rasmalai baounga kya hai meri mosi Ko khana hai aur unhone bola hai banane ko to me recipe dehk raha tha but kuch samj nahi aya appki reicpe bhut achi lagi muje thnaku mam

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesKesar Rasmalai