मैंगो रबडी (Mango rabdi recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 मिली दुध
  2. 1पका हुआ आम
  3. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  4. 4 टेबलस्पूनचिनी
  5. 1 टीस्पूनइलाईची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले दुध को एक पतिले मे डालकर गैस पर चढाए और कलछी चलाते हुए पकाए

  2. 2

    आम को काट कर उसके पल्प निकाल कर मिक्सी मे पिस कर पेस्ट बनाले

  3. 3

    दुध जब उबल उबल कर आधा बच जाए तब उसमे चिनी और मिल्क पाउडर डालकर पकाए

  4. 4

    जब दुध एकदम से गाढा होने लगो तब आम का पेस्ट मिला लीजिए

  5. 5

    धिमी आँच पर २ मिनट पकाने के बाद इलाइची पाउडर मिलाकर गैस ऑफ़ करदे

  6. 6

    अब होगया रबडी तैयार इसको थंडा होने के लिए फ्रीज मे भर दिजिये और आधे घंटे बाद निकाल कर थंडा थंडा सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes