बेसन की बर्फी (Besan ki barfi recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#Goldenapron3
#week18
बेसन की बर्फी खाने में बहुत अच्छी लगती है |

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
6-7 सर्विंग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपचीनी
  3. 1/2 कपपानी
  4. 1 टी स्पूनइलाइची पाउडर
  5. 2 टेबल स्पूनदूध
  6. 1 कपअसली घी
  7. 1 टेबल स्पूनकटे ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    बेसन, दूध, 2टेबल स्पून घी मिलाये और अच्छी तरह हथेली की सहायता से मसले और स्टील के तार वाली छलनी से छान ले | इससे बेसन का दाना बन जायेगा |

  2. 2

    1 कप चीनी और 1/2 कप पानी मिलाकर 2 तार की चाशनी बनाए | ड्राई फ्रूट्स काटे |

  3. 3

    बेसन को बचा हुए घी डालकर भूने | 1 कप घी से दो टेबल स्पून घी बेसन का दाना बनाने में प्रयोग किया है | बेसन से भुनने की खुशबु आने लगे और बेसन में से घी छूटने लगे तो गैस बंद करें | बेसन में इलाइची पाउडर और चाशनी मिलाये और जमने की कन्सिस्टेन्सी तक पकाये|

  4. 4

    बेसन के मिक्सचर को एक ट्रे या स्टील की प्लेट को ग्रीस करके उसमें पलटे और मिक्सचर को एक समान कर दे | ऊपर से kate पिस्ता और बादाम के टुकड़े डाले |थोड़ा सा नारियल का बुरादा डाले | 4-5 घंटे जमने रखे | जमने के बाद टुकड़ों में काटकर सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes