बेसन की चाशनी वाली दानेदार बर्फी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#CA2025
#Week8
यह बर्फी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है|बनाने में आसान हैँ |इसका स्वाद बहुत अलग हट कर होता है|

बेसन की चाशनी वाली दानेदार बर्फी

#CA2025
#Week8
यह बर्फी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है|बनाने में आसान हैँ |इसका स्वाद बहुत अलग हट कर होता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
9 सर्विंग
  1. बेसन के दाने बनाने केलिए
  2. 2 कपबेसन
  3. 3टेबल स्पूनअसली घी
  4. 3 टेबल स्पूनदूध
  5. बेसन भूनने के लिए
  6. 1/2 कपअसली घी
  7. चाशनी के लिए
  8. 1 कपचीनी
  9. 1/2 कपपानी
  10. 7-8केसर के धागे
  11. 1/2 टीस्पूनइलाइची पाउडर
  12. गर्नीशिंग केलिए
  13. 1 टेबल स्पूनमहीन कटे पिस्ता, बादाम, काजू

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    बेसन में दूध और घी डालकर अच्छीतरह मिला लें और हथेली से रागडकर दाने बना लें| दाने एक समान हों इसके लिए दानेदार बेसन को मिक्सी के जार में डालकर पल्स मोड में चला लें|एक समान दाने बन जायेंगे|

  2. 2

    कढ़ाई में 1/2कप घी डालकर, दानेदार बेसन डालें और धीमी गैस पर घी छूटने तक भूनें|

  3. 3

    भगोने में या कढ़ाई में चीनी और पानी डालें|केसर के धागे औरइलायची पाउडर डालें|2तार की चाशनी बनाये|

  4. 4

    चाशनी बन जाने पर भुना बेसन डालकर 3-4मिनट गाढ़ा होने तक पकाये|थोड़ा सा महीन कटा काजू, बादाम, पिस्ता डालें अब ट्रे को ग्रीस करके बेसन के मिश्रण को पलटे और ट्रे में मिश्रण को सेट कर दे ऊपर से महीन कटे बादाम, काजू,पिस्ता से सजाये|2-3घंटे में बर्फी जैम जाएगी|चौकोर पीस बर्फी काट कर सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes