आलू पनीर रेसिपी नो अनियन नो गार्लिक

aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190

आलू पनीर रेसिपी नो अनियन नो गार्लिक

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर क्यूब में कटा
  2. 3बड़े आलू मीडियम कटे
  3. 2मीडियम टमाटर बारीक कटे
  4. नमक स्वादानुसार
  5. लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  9. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  10. कटा हरा धनिया
  11. घी।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुक्कर में घी गर्म करें फिर टमाटर डालें थोड़ा भूनें फिर नमक, हल्दी पाउडर, मिर्च, सूखा धनिया पाउडर, डालकर मिक्स करें और तब तक पकाएं जब तक घी अलग ना हो जाए

  2. 2

    फिर जब मसाला अच्छी तरह भुन जाए तब इसमें किचन किंग मसाला डालें और मिलाएं फिर कटे हुए आलू, पनीर को डालकर मिक्स करें और 1/2 गिलास पानी डालकर कुक्कर बंद करें और मिडियम फ्लेम पर 2 सीटी आने दें।

  3. 3

    फिर गैस बन्द करें। अब 10 मिनट बाद कुक्कर खोलें नमक मिर्च चैक करें थोड़ा गरम मसाला डालें उपर से कटा हरा धनिया डालकर गरमागरम चपाती परांठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
aarti gogia
aarti gogia @cook_14114190
पर

कमैंट्स

Similar Recipes