कैरी की खट्टी मीठी लौंजी (Kairi ki khatti meethi launji recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#family
#yum
Week 4
कैरी की खट्टी मीठी लौंजी मेरे घर में सभी को बहुत पसंद है।मां के हाथ की बनी यह लौंजी मैं बचपन से खाती आ रही हूं। चावल, पूरी ,पराठें के साथ यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

कैरी की खट्टी मीठी लौंजी (Kairi ki khatti meethi launji recipe in Hindi)

#family
#yum
Week 4
कैरी की खट्टी मीठी लौंजी मेरे घर में सभी को बहुत पसंद है।मां के हाथ की बनी यह लौंजी मैं बचपन से खाती आ रही हूं। चावल, पूरी ,पराठें के साथ यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
5-6 लोग
  1. 1 किलोदेसी कैरी
  2. 1 चम्मचसौंफ
  3. 1/4 चम्मचकलौंजी
  4. 1 चम्मचदाना मेथी
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 1+1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1+1/4 चम्मच नमक
  9. 1 छोटी कटोरी शक्कर या गुड़
  10. 2-3 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कैरी को अच्छी तरह से धोकर लंबाई में पतला पतला काट लीजिए। आप चाहे तो छिलका हटा सकते हैं।

  2. 2

    कैरी के बीच में से गुठली को अलग कर दीजिए। एक पैन में तेल गरम करके हींग, कलौंजी, दाना मेथी, सौंफ डालकर अच्छी तरह से भूनिए। गैस को धीरे कर दीजिए।एक बॉउल में लाल मिर्च पाउडर,हल्दी और नमक और थोड़ा सा पानी डालकर घोल बना लीजिए। इस घोल को गर्म तेल में डालकर अच्छी तरह से हिलाइए। मसाले को 5 से 7 मिनट तक पकाएं। मसाला पक जाने पर कटी हुई कैरियों को इसमें डालें।

  3. 3

    मसाले में अच्छी तरह से मिक्स करके दो 3 मिनट पकाएं और आधा गिलास पानी डालकर मध्यम आंच पर ढककर पकाएं।

  4. 4

    गुड को बारीक टुकड़ों में काट लीजिए। जब कैरी आधी पक जाए तब इसमें गुड़/चीनी डालकर अच्छी तरह से हिलाएं।

  5. 5

    5 मिनट और पकाएं। गैस बंद करके ढक्कन लगाकर 5-7 मिनट के लिए रख दीजिए। सर्विंग बाउल में निकाल लीजिए। चावल पूरी और पराठें के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

कमैंट्स (9)

Ramesh Chand Tailor
Ramesh Chand Tailor @Rctailor
मैंने आज ही केरी की लूंजी बनाई आपके ही तरीके से बहुत अच्छी बनी

Similar Recipes