सामग्री

250 ग्राम  पनीर
  1. 1 कपपीसा काजू
  2. 4 चम्मचबटर
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1/2 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1/2गिलास दुध
  6. केशर के कुछ धाग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नान सटीक पेन मे बटर डाले

  2. 2

    काजू के पेस्ट को 10मिनट तक मध्यम आंच पर भुने

  3. 3

    अदरक हरी मिर्च पेस्ट का पेस्ट डाले और बराबर चलाते

  4. 4

    अब दुध डाले। जरूरतनुसार पानी भी डालले

  5. 5

    अब पनीर डाले ढक्कन लगा कर 5 मिनट और पका ले

  6. 6

    केशर के कुछ धागे डाले और गरमागरम परोसेगे नान या लच्छे परांठे के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (3)

द्वारा लिखी

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897
पर

Similar Recipes