केक (Cake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपपीसी चीनी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 कपआयल
  5. 8-10 बूंद गुलाब का एसेंस
  6. आवश्यकता अनुसारव्हिप्पड क्रीम
  7. आवश्यकता अनुसारलिक्विड रंग नीला, पीला, लाल
  8. आवश्यकतानुसारकंपाउंड मिल्क चॉकलेट डिज़ाइन के लिए
  9. आवश्यकता अनुसारसिल्वर गोली डेकोरेशन के लिए
  10. 1/8 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल मे दही, आयल, 2/3 कप पीसी चीनी, को अच्छे से बीट करें अब मैदा, गुलाब का एसेंस मिलाये और अच्छे से बीट करें

  2. 2

    अब मोल्ड को आयल से ग्रीस करें और मैदा छिड़के फिर घोल को उसमें डालें और 180,°c प्री हीटिड ओवन मे 25 मिनट के लिए बेक करें

  3. 3

    अब व्हिप्पड क्रीम को अच्छे से बीट करें और उसमें कुछ बूंद गुलाब एसेंस के डालें और 1 चमच्च पीसी चीनी डालें और बीट करें जब क्रीम गाडी हो जाये तो कुछ हिसे मे लाल रंग मिलाये जिस से क्रीम गुलाबी हो जाये फिर और कुछ मे नीला और कुछ मे पीला रंग डालें और बाकि सफ़ेद छोड़े

  4. 4

    अब कंपाउंड चॉकलेट को मिलता करें उसे एक टी. फ. टी. शीट पर एक मोल्ड के जितना बड़ा दिल शेप बनाये और कुछ डिज़ाइन बनाये जैसे ओवेल शेप और स्क्वायर शेप जो बीच मे से खाली है

  5. 5

    अब केक स्पंच को ठंडा होने दे और ब्राउन हिस्से को काट कर फेक दे. अब बीच मे से दो भाग कर लें और 1 कटोरी मे पानी और पीसी चीनी मिलाये और उस पानी को ब्रश की मदद से दोनों स्पंच पर अच्छे से लगाएं

  6. 6

    अब स्पंच के एक हिसे पर सफ़ेद वाली व्हीपड क्रीम लगाएं फिर दूसरा हिस्सा भी लगाएं अब पलेट को घुमा घुमा कर् क्रीम लगाएं और एक सार करें और फिर वाइट क्रीम से मैट का डिज़ाइन हाफ केक पर बनाये हाफ केक मे फ्लावर बनाये जिस साइड फ्लावर बनाये है वहां पर फिर चॉकलेट के हार्ट को बीच मे से कट करके लगाएं जो 45°c पर लगा हो फिर उस चॉकलेट हार्ट पर भी मैट का डिज़ाइन कम्पलीट करें फिर सारी किनारी पर डिज़ाइन बनाये और चॉकलेट के डिज़ाइन से सजाये

  7. 7

    अब सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
पर

कमैंट्स

Similar Recipes