मसाला छाछ (Masala chaas recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

२-३ मिंट्स
1 लोग के लिए
  1. 1/2 कपदही
  2. 1/2 छोटा चम्मच भूना जीरा पाउडर
  3. 1कटी हुई हरी मिर्च
  4. 2-3पत्ते पुदीना के
  5. 1 चुटकी काला नमक
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2-3 टुकड़ेबर्फ

कुकिंग निर्देश

२-३ मिंट्स
  1. 1

    मिक्सर जार में दही और १ कप पानी डाल कर उसको ब्लेंड कर ले।फिर इसमें पुदीना के पत्ते तोड़ कर डाल दे और हरी मिर्च भी डाल कर इसको एक बार और ब्लेंड कर ले।

  2. 2

    अब इस छाच को सर्विग ग्लास मे निकाल कर इसमें भूना जीरा पाउडर, नमक काला नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे। हरी मिर्च ऑप्शनल है।

  3. 3

    अब इसमें बर्फ के टुकड़े डाल कर ठंडा ठंडा परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes