होममेड अमूल बटर (Homemade amul butter recipe in Hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#Rasoi
#doodh
लॉक डाउन में रोजमर्रा की बहुत सी चीजों की आसपास की दुकानों में कमी हो गई है जैसे कि उनमें से बटर ,चीज़ इस तरह की जरूरी चीजें हैं जो घर में सभी को पसंद आती है इसलिए मैंने अमूल जैसा बटर आज घर में बनाया है।

होममेड अमूल बटर (Homemade amul butter recipe in Hindi)

#Rasoi
#doodh
लॉक डाउन में रोजमर्रा की बहुत सी चीजों की आसपास की दुकानों में कमी हो गई है जैसे कि उनमें से बटर ,चीज़ इस तरह की जरूरी चीजें हैं जो घर में सभी को पसंद आती है इसलिए मैंने अमूल जैसा बटर आज घर में बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपदूध की मलाई
  2. 1/4 छोटा चम्मच या स्वाद अनुसारनमक
  3. 1 बूंद पीला फ़ूड कलर या 1 चुटकी हल्दी पाउडर
  4. आवश्यकता अनुसारबर्फ का ठंडा पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    👉मैंने 1कप मलाई को चार दिन में जमा किया है जब भी दूध की मलाई को आप स्टोर करते है तो डीप फ़्रीज़र में ही रखे।(ये बटर बनाने के लिए सबसे जरुरी टिप है)

  2. 2

    बटर बनाने के 1घंटे पहले मलाई को डीप फ़्रीज़र से निकाल कर बाहर रख ले ताकि मलाई कमरे के तापमान पर आ जाए।

  3. 3

    1 बड़े बर्तन में मलाई और 2 कप बर्फ का ठंडा पानी डाल दे और फिर हांडब्लेंडर या मथनी की सहायता से धीरे धीरे बिलो ले।

  4. 4

    कुछ ही देर में हमारी मलाई से मक्खन अलग होने लगेगा इस तरह से जब सरा मक्खन अलग हो जाए फिर मक्खन को निकाल ले और बर्फ के ठंडे पानी में डाल कर दबा दबा कर धो ले।

  5. 5

    हमारा सफ़ेद मक्खन तैयार है निकाल कर एक बर्तन में इस तरह से 10 मिनट के लिए चिपका दे ताकि एक्स्ट्रा पानी निकाल जाए।

  6. 6

    10 मिनट के बाद मक्खन को निकाल ले और एक बाउल में डाल दे साथ में स्वाद अनुसार नमक 1बूंद पीले फ़ूड कलर (आप चाहे तो 1चुटकी हल्दी भी डाल सकते है)

  7. 7

    सभी सामग्री को अच्छी तरह से 2-3 मिनट ले लिए अच्छी तरह से चम्मच की सहायता से फेट ले।

  8. 8

    हमारा बटर तैयार है आप चाहे तो बटर को किसी बॉक्स में बटर पेपर लगा कर बटर डाल कर 1 घंटे कर सेट कर ले।आप इस बटर को फ्रिज में रख कर 10दिन और फ्रिजर में रख कर महीने भर तक उसे कर सकते है।

  9. 9

    हमारा अमूल बटर जैसा बटर बन कर तैयार है इसका स्वाद बिल्कुल बाज़ार जैसे बटर की तरह है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes