आटा बिस्कुट (Aata Biscuit recipe in Hindi)

Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 75 ग्रामघी
  2. 110 ग्रामपीसी चीनी
  3. 180 ग्रामगेहूँ के आटा
  4. 20 ग्राममैदा (ऐच्छिक)
  5. 1 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 75 मिली लीटरदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    घी और चीनी को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करते हुए क्रीम बनने तक फेट लें ।

  2. 2

    अब इसमें बेकिंग पाउडर और आटा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें ।

  3. 3

    इस मिश्रण में आवश्यकता अनुसार थोड़ा थोड़ा दूध डालकर सॉफ्ट गूँथ लें । इसे पंद्रह से बीस मिनट फ्रिज में रखें और सेट होने दे ।

  4. 4

    फिर इसे मनचाहा आकार देकर 30 मिनट के लिए 150℃ पर बेक करें ।

  5. 5

    ठंडा होने पर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
पर

Similar Recipes