शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीपोहा धोकर भीगे हुए
  2. 3मीडियम साइज के प्याज
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 छोटा चम्मचराई
  5. 5-6 कढ़ी पत्ते
  6. 3 चम्मचतेल
  7. 1.1/2 चम्मच मूंगफली के दाने
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2मीडियम टमाटर बारीक कटे हुए
  11. 3 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहे को धोकर पानी निकाल कर रख लेंगे और प्याज को लंबा लंबा पतला काट के रख लेंगे अब एक कड़ाही में में तेल गर्म करेंगे उसमें राई और कढ़ी पत्ता डालकर 1 मिनट के बाद प्याज डाल देंगे

  2. 2

    प्याज जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसमें टमाटर और हरी मिर्च डाल देंगे फिर 2 मिनट टमाटर पका कर उसमें नमक और हल्दी पाउडर डाल देंगे

  3. 3

    अब इसमें तीन से चार चम्मच पानी डालेंगे अब गैस को बिल्कुल धीमा करके उसमें भीगे हुए पोहे डालेंगे और पोए को हल्के हाथ से चम्मच से मसाले में मिक्स करेंगे और ऊपर से हल्का सा पानी का छींटा मार के 5 मिनट के लिए ढक के रख देंगे 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें और इसमें ऊपर से कुछ फ्राई किए हुए मुगफली के दाने और हरी धनिया पत्ती डाल दें अब प्लेट में पोहा डाल कर ऊपर से नमकीन और नींबू डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
पर

Similar Recipes