साबुत मूंग ढोकला (Sabut Moong Dhokla recipe in Hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654

#rasoi #dal मूंग सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है. मूंग की सब्जी, सलाद, अंकुरित मूंग तो हम लौंग बनाकर खाते ही है. इसका ढोकला भी बहुत टेस्टी बनता है साथ ही पौष्टिक भी होता है. तो चलिए देर किस बात की बनाना शुरू करते हैं.....

साबुत मूंग ढोकला (Sabut Moong Dhokla recipe in Hindi)

#rasoi #dal मूंग सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है. मूंग की सब्जी, सलाद, अंकुरित मूंग तो हम लौंग बनाकर खाते ही है. इसका ढोकला भी बहुत टेस्टी बनता है साथ ही पौष्टिक भी होता है. तो चलिए देर किस बात की बनाना शुरू करते हैं.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपहरी मूंग
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1छोटा अदरक का टुकड़ा
  4. 2 चम्मचबेसन
  5. 4-5 चम्मचदही
  6. 1 चम्मचशक्कर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2नींबू
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचईनोफ्रूट नमक
  11. तड़के के लिए-:
  12. 2 चम्मचकुकिंग तेल
  13. 1/2 चम्मचराई
  14. 2हरी मिर्च
  15. 6-7करी पत्ता
  16. 1/2नींबू
  17. 1 चम्मचशक्कर
  18. 1/2 कपपानी
  19. 2 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग को धोकर 6-7 घंटे के लिए पानी मे भिगो दीजिये.

  2. 2

    एक बार अच्छे से धोकर मिक्सर मे मूंग को अदरक, हरी मिर्च के साथ पीस लीजिये.

  3. 3

    एक बाउल मे पीसी हुई दाल को निकाल लीजिये. उसमे बेसन, दही, नमक, शक्कर, नींबू मिक्स कर दीजिये. बेटर का ना ज्यादा पतला रखना हैं ना ज्यादा गाढ़ा.

  4. 4

    ढोकला स्टैंड या इडली स्टैंड जिसमें आप ढोकला बना रहे हैं उसमें पानी डालकर गरम होने के लिए गैस पर रख दीजिये. ढोकला मोल्ड को तेल से ग्रीस कर लीजिये.

  5. 5

    तैयार बेटर मे ईनोफ्रूट नमक डालिए और एक चम्मच पानी डालकर घुमा दीजिये. बिना देरी किये बेटर को ढोकला मोल्ड मे डालकर स्टीम होने के लिए रख दीजिये.

  6. 6

    15-20 मिनट बाद चाकू की सहायता से चेक कीजिये. अगर चाकू साफ निकलता है समझो ढोकला बन गया है

  7. 7

    ढोकला को एक थाली मे निकाल लीजिये. आधा कप पानी मे नींबू और शक्कर मिलाकर एक घोल बना लीजिये.

  8. 8

    एक तड़का पैन मे तेल गरम कीजिये. राई डालिए राई के कड़कने पर हरी मिर्च और कढ़ी पत्ता डाल दीजिये. गैस ऑफ कर दीजिये. अब नींबू शक्कर वाला घोल पैन मे डाल दीजिये. तैयार तड़के को ढोकला के उपर चारों तरफ फैला दीजिये. इससे ढोकला एकदम सॉफ्ट और मखमली रहता है.

  9. 9

    मन चाहे आकार मे ढोकला को कट कीजिये. हरा धनिया डालकर धनिया कि चटनी और सॉस के साथ सर्व कीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes