चिकन मसाला

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#goldenapron3
#week21
ये रेसिपी दही और बहुत सारे मसालों को चिकन मे डाल कर बनाई गयी है जिसका स्वाद बहुत ही लाजबाब है

चिकन मसाला

#goldenapron3
#week21
ये रेसिपी दही और बहुत सारे मसालों को चिकन मे डाल कर बनाई गयी है जिसका स्वाद बहुत ही लाजबाब है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60min
5se6 सर्विंग
  1. 1kg चिकन
  2. 4-5प्याज़
  3. 2बड़ा टमाटर
  4. 2 चमचअदरक लहसुन कूटा हुआ
  5. 3-4छोटी इलाइची
  6. 1टुकड़ा दाल चीनी
  7. 2तेज़पत्ता
  8. 1/2 चमचजीरा
  9. 4साबुत लाल मिर्च
  10. 1/4 चमचकाली मिर्च पावडर
  11. 11/2 चमचगर्म मसाला
  12. 11/2 चमचधनिया पावडर
  13. 1 चमचहल्दी
  14. 11/2 चमचलाल मिर्च पावडर
  15. 1 चमचजीरा पावडर
  16. 11/2 कपदही
  17. स्वादानुसारनमक
  18. तेल

कुकिंग निर्देश

60min
  1. 1

    सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह से धो लीजिये फिर एक बड़े बाउल मे डालकर उसमे दही दही डाले फिर थोड़ी सर लाल मिर्च 1/4 चमच हल्दी, थोड़ा सा नमक और 1/2चमच गर्म मसाला, 1/2चमच धनिया पावडर डाल कर सबको अच्छे से मिक्स करके 30मिनट के लिए मेरिनेट होने के लिए कवर करके फ्रीज़ मे रख दीजिये

  2. 2

    अब गैस पर पैन रखे उसमे तेल डाल कर गर्म कीजिये फिर तेज़ पत्ता जीरा हरी इलाइची दालचीनी और लाल मिर्च डाल कर भून लीजिये

  3. 3

    अब इसमें कद्दूकस किया हुआ प्याज़ डाल कर पिंक होने तक भून लीजिये फिर कूटा हुआ अदरक लहसुन डाल कर भून लीजिये

  4. 4

    अब इसमें सारे मसाले डाल कर भून लीजिये ज़ब तक तेल मसालों से अलग ना हो जाये

  5. 5

    मसालों के अच्छी तरह भून जाने के बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डाल कर 3से 4मिनट भून लीजिये

  6. 6

    अब इसमें चिकन डाल कर मिक्स कीजिये और ऊपर से लाल मिर्च डाल कर सबको मिक्स कीजिये और फिर 1कप पानी डालकर सिम फ्लेम पर 10मिनट तक कवर करके पका लीजिये

  7. 7

    अब 2से 3मिनट फुल फ्लेम पर पका कर गैस ऑफ कर दीजिये

  8. 8

    अब इसे चावल, नॉन या रोटी के साथ सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes