चावल के आटे की चकली

Neha Saxena
Neha Saxena @cook_23558518
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कप चावल का आटा
  2. 1कप- पानी
  3. 1 छोटी चम्मचतेल
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च (कुटी हुई)
  5. 1/2 चम्मचसौंफ पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1चुटकी- हींग
  11. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक भगोने में पानी डालकर उबालें, पानी में जब उबाल आ जाए तो उसमें एक चम्मच तेल और सभी मसाले डाल दें और गैस बंद कर दें फिर उसमें चावल का आटा डालकर मिला दें और ढांककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    20मिनट बाद आटे को एक थाली में निकाल लें और थोड़ा सा सख्त डो लगाएं (अगर जरूरत लगे तो 1-2 चम्मच पानी डाल सकते हैं) फिर हाथों में तेल लगाकर आटे को चिकना करें।

  3. 3

    फिर चकली बनाने वाली मशीन में तेल लगाएं और आटे को डाल दें, और एक प्लास्टिक बिछाएं और उस पर मशीन के द्वारा चकली बना कर डालें।

  4. 4

    फिर कढ़ाई में तेल डालें और गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तो मध्यम आंच पर चकली को सुनहरा होने तक तलें, और टिसू पेपर पर निकाल लें।

  5. 5

    इस तरह से सभी चकली तैयार कर लें, जब मन करे खाएं और सबको खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Saxena
Neha Saxena @cook_23558518
पर

Similar Recipes