आम की खीर (Aam ki kheer recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकच्चे आम
  2. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 1/2 चम्मचखाने वाला सोडा
  5. 2 चम्मचदेशी घी
  6. 4-5इलायची का पाउडर
  7. चुटकी पीला फूड कलर
  8. 8-10काजू कटे हुए
  9. 8-10बादाम कटे हुए
  10. 6-7किशमिश गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कच्चे आम को धोकर छील लेते है| फिर इसे कद्दूकस कर लेते हैं |

  2. 2

    अब इस लच्छे को 2-3 बार पानी से धो लेते है |एक बर्तन में पानी गरम करने के लिए रख देते है जब पानी चुरने लगे तो इसमें लच्छे को डालकर 2मिनट के लिए ढक देते है |

  3. 3

    जब लच्छा गल जाएं तो इसे चलनी से छानकर पानी निकाल देते है और इसे अच्छे से धो देते है |अब इसमे सोडा डालकर मिक्स कर लेते हैं फिर इसे 2मिनट के लिए रख देते हैं ।2मिनट बाद इसे फिर से 2-3 पानी से धो देते हैं ।और हाथ से दबाकर इसका पानी निकल देते है ।एक कढ़ाई में थोडा सा घी डालकर इसे हल्का सा भून लेते हैं ।

  4. 4

    एक कढ़ाई में दूध को पकने के लिए रख देते है |जब ढूध पकने लगे तो इसमे पीला रंग व इलायची पाउडर डाल देते हैं ।जब ढूध गाढ़ा हो जाए तो इसमें आम के लच्छे को डालकर पकाते है ।साथ ही इसमें कटी हुई मेवा भी डाल देते है।जब ये अच्छे से पक जाए और गाढी हो जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख देते हैं ।

  5. 5

    जब खीर हल्की ठंडी हो जाए तो इसमें चीनी डाल देते हैं ।

  6. 6

    अब इसे फ्रिज में रख कर ठंडी करते हैं और काजू बादाम से गार्निश करके सर्व करते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes