सूजी के गुलाब जामुन

ekta tiwari
ekta tiwari @cook_24188157
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी दूध
  2. 2 बड़ा चम्मचदेसी घी
  3. 1 कपसूजी
  4. तेल तलने के लिए
  5. 4बड़ी चम्मच चीनी
  6. 1/2नीबू
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    धीमी आंच में एक पैन में दूध और चीनी डालकर उबालने के लिए रखें. और कड़छी से चलाते हुए सूजी डालें

  2. 2

    कड़छी से लगातार चलाते रहें जब तक सूजी पूरी तरह से गाढ़ी न हो जाए.

  3. 3

    आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें

  4. 4

    अब सूजी के बीचों-बीच ड्राई-फ्रूट्स भरें और गोलाकार देते हुए छोटी छोटी गोलिया बना लें.

  5. 5

    मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी,इलायची पाउडर और नींबूका टुकडा डालकर चाशनी तैयार कर लें.

  6. 6

    चाशनी के तैयार होते ही गैस बंद कर दे और ढक कर रख दे

  7. 7

    अब मध्यम आंच पर तेल गरम करें और जब तेल मध्यम गरम हो जाए, तो गोलियों को तले।

  8. 8

    बीच-बीच में हिलाते रहिए और धीमी आंच पर बॉल्स को तले।

  9. 9

     गोलियों को 2 मिनट के लिए ठंडा होने दें, और गरम चीनी की चाशनी में डालें। 

  10. 10

    ढक्कन को कवर करें और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। आपके गुलाब जमून रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ekta tiwari
ekta tiwari @cook_24188157
पर

Similar Recipes