सूजी के गुलाब जामुन (Suji ke gulab jamun recipe in hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

आज सूजी के गुलाब जामुन बनाये हैं जिसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूँ ,आप सब बताएं आपको कैसी लगी
#जून
#rasoi
#Bsc

सूजी के गुलाब जामुन (Suji ke gulab jamun recipe in hindi)

आज सूजी के गुलाब जामुन बनाये हैं जिसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूँ ,आप सब बताएं आपको कैसी लगी
#जून
#rasoi
#Bsc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4-5सर्विंग्स
  1. चीनी सिरप के लिए:
  2. 2 कप चीनी
  3. 2 कपपानी
  4. 1/4 टी स्पूनकेसर
  5. 1/4 टी स्पूनइलायची पाउडर
  6. गुलाब जल जामुन के लिए:
  7. 1 कप महीन सूजी
  8. 1 टी स्पूनघी
  9. 3 कपदूध
  10. 2 टेबल स्पूनदूध पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारघी या तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, 1 कप सूजी को धीमी आंच पर तब तक भूनेंगे जब तक कि इसमें खुशबू न आने लगे, कड़ाई में 1 चम्मच घी गरम करेंगे और 3 कप दूध डालेंगे।2 बड़े चम्मच दूध पाउडर और 2 बड़े चम्मच चीनी डालेंगे,अच्छी तरह से मिलायेंगे और दूध को उबाल लेंगे
    अब आंच को धीमी रखते हुए, और लगातार हिलाते हुए 1 कप भुनी हुई सूजी डालेंगे 👍तब तक हिलाते रहें जब तक सूजी सारा दूध को सोख न ले।
    तब तक पकाएंगे जब तक मिश्रण टाइट ना हो जाये और पैन से अलग न हो जाए👌

  2. 2

    इसको को थोड़ा ठंडा करें और,बड़ी थाली में निकालेंगे,अपने हाथ को घी से ग्रीस करेंगे और कम से कम 2 मिनट या जब तक आटा चिकना और नरम न हो जाए तब तक गूंधेंगे👍 गरम-२ का ही, एक छोटा सा गोला बनायेंगे, इसी तरह से सभी को गुलाब जामुन का आकार देंगे,इन पर कोई दरार नहीं होनी चाहिये वरना तलने के दौरान जामुन के टूट जाते हैं

  3. 3

    तेल/घी मध्यम गरम हो जाए, तो जामुन को भूनेंगे,बीच-बीच में हिलाते रहिएगा और धीमी आंच पर बॉल्स को सुनहरा भूरा होने तक तलेंगे😊इनको 2 मिनट के लिए ठंडा होने देंगे

  4. 4

    2 कप पानी में चीनी डालेंगे,चीनी की चाशनी को 5 मिनट तक या चाशनी के गाढ़ा होने तक उबालेंगे
    अब इसमें ¼ चम्मच इलायची पाउडर और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएंगे 😍
    चीनी की चाशनी तैयार है,इसमें सभी गरम गुलाब जामुन को डाल देंगे,नहीं तो जामुन चाशनी को अवशोषित नहीं करते हैं,ढ़क्कन लगाकर और 2 घंटे के लिए छोड़ देंगे,अंत में, सूजी गुलाब जामुन आकार में दोगुना हो जायेंगे😋

  5. 5

    तैयार है सूजी के बने हुए गरमा गरम गुलाब जामुन,इससे आपकी पसंद की ड्राई फूट्स से सजाकर गर्मागर्म पर परोसे, इससे लगभग 15 गुलाब जामुन बन जाएंगे👌😍😋😊😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes