सूजी के गुलाब जामुन (Suji ke Gulab jamun recipe in hindi)

Renu Verma
Renu Verma @cook_11819137
Kanpur

यह बहुत ही आसान रेसिपी है अगर आपको गुलाब जामुन खाने का मन है और रात में बाहर नहीं जाना है तो आप फटाक से सूजी के गुलाब जामुन बनाए ।

सूजी के गुलाब जामुन (Suji ke Gulab jamun recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

यह बहुत ही आसान रेसिपी है अगर आपको गुलाब जामुन खाने का मन है और रात में बाहर नहीं जाना है तो आप फटाक से सूजी के गुलाब जामुन बनाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1- घंटा
10 लोगों के लिए
  1. 1 कप सूजी
  2. 3 कप दूध
  3. 4 कप चीनी
  4. 2 टेबल स्पून घी
  5. 1 टी स्पूनछोटी इलायची पाउडर
  6. 7-8धागे केसर(एक चम्मच दूध में भिगोया हुआ)
  7. जरुरत अनुसारतलने के लिए रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

1- घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाही गर्म करें और उस में सूजी को हल्का भून लें 3-से4 मिनट के लिए, कलर चेंज ना होने दें जब सूजी हल्की भून जाए तो उसमें थोड़ा थोड़ा सा दूध को ऐड करें और उसको चलाती रहें जिससे उसमें गुल्थिया न पड़े और केसर डाल दे।

  2. 2

    सूजी को अच्छे से दूध में पका ले हल्की आंच में जब तक वह सूखा ना हो जाए, उसमें थोड़ा सा एक चम्मच घी डालकर अच्छे से पका लें, जब सूजी पैन से को छोड़ दे तब उसको निकाल ले, आप एक पतीले में चाशनी बनाएं 4 कप चीनी में 3 कप पानी डालकर चाशनी तैयार करें, सूजी के गुलाब जामुन के लिए चाशनी गढ़ी होती है चाशनी मैं इलायची पाउडर डाल दें ।

  3. 3

    अब सूजी ठंडी होने के बाद उसको अच्छे से हाथो से मसल कर छैने की तरह चिकना कर ले, और उसकी गोलियां बना ले, और 5 मिनट के लिए रख दें, तब तक एक कड़ाही में में तेल को गर्म करें, आंच मीडियम रखें जब गुलाब जामुन हल्के से सुनहरे होने लगे तो आंच धीमी कर दे।

  4. 4

    आप गुलाब जामुन को एक-एक पलटा ते हुए अच्छे से सुनहरा होने तक तल लें, तलने के बाद आप चाशनी में 1 मिनट के लिए डाल दें, आपके सूजी के स्वादिष्ट गुलाब जामुन तैयार है फिर आप गुलाब जामुन को खाने के लिए सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Verma
Renu Verma @cook_11819137
पर
Kanpur

कमैंट्स

Similar Recipes