लौकी कोफ्ता (Lauki Kofta recipe in hindi)

Seema Sahu
Seema Sahu @cook_24115650
Indore

#subz
लौकी में बहुत सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं या हमारे पेट संबंधी बीमारी को भी दूर करता है, लौकी से बहुत सारे व्यंजन बनाए जाते हैं लेकिन कई लोगों को लौकी की सब्जी पसंद नहीं आती तो बना लीजिए यह लौकी कोफ्ता जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और कम समय में बहुत ही आसानी से बन जाती है....

लौकी कोफ्ता (Lauki Kofta recipe in hindi)

#subz
लौकी में बहुत सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं या हमारे पेट संबंधी बीमारी को भी दूर करता है, लौकी से बहुत सारे व्यंजन बनाए जाते हैं लेकिन कई लोगों को लौकी की सब्जी पसंद नहीं आती तो बना लीजिए यह लौकी कोफ्ता जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और कम समय में बहुत ही आसानी से बन जाती है....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5या 6 सर्विंग
  1. 1 कटोरीकद्दूकस किया हुआ लौकी
  2. 1/4 कपबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 छोटाहल्दी पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  7. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  10. ग्रेवी के लिए -
  11. 3, 4 चम्मच तेल
  12. 1 चम्मचराई, जीरा
  13. 1 चम्मचखड़ा मसाला (दालचीनी लौंग काली मरीच)
  14. 1प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  15. 2टमाटर का पेस्ट
  16. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  17. 1 चम्मचक़सूरी मेथी
  18. 3-4 करी पत्ता
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 2 चम्मचगरम मसाला
  24. आवश्यकतानुसारपानी
  25. 1 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में कद्दूकस किया लौकी, बेसन, नमक, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लहसुन अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च डालकर पेस्ट बना लें पेस्ट से ज्यादा पतली ना हो l

  2. 2

    फिर एक कड़ाही में तेल गरम करके मीडियम आंच पर इसके पकौड़े तल लें l

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर राईजीरा चटकने दें फिर खड़े मसाले, लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर भूनें फिर करी पत्ता, क़सूरी मेथी डालें l

  4. 4

    अब प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूनें फिर टमाटर पेस्ट डालकर मिक्स कर लें, फिर नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला डालकर तब तक भूने ज़ब तक कड़ाही तेल न छोड़े l

  5. 5

    अच्छी तरह भुनने के बाद 3, 4 कप पानी डालकर उबलने दें फिर पकौड़ेडाल कर 5मिनट और पकाकर गैस ऑफ कर दें फिर ऊपर से क़सूरी मेथी मसलकर डालें और मलाई डालकर मिला लें l

  6. 6

    तैयार आपका लौकी कोफ्ता जिसे आप रोटी, पराठा, चावल के साथ गरमगरम सर्व करें धन्यवाद l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Sahu
Seema Sahu @cook_24115650
पर
Indore

Similar Recipes