पाव भाजी (Pav Bhaji recipe in hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#Subz
स्वादिष्ट खाना खाने के शौकीन कौन नहीं हैं और इसलिए भारत में व्यंजनों की अद्भुत मांग है।
उत्तर भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्ट्रीट फूड्स में से एक "पाव भाजी" है जिसे लगभग सभी लौंग पसंद करते हैं। और जब हर कोई "वाह" या "स्वादिष्ट" के साथ तारीफ करता है। तब यह और खास हो जाती है।

कई सब्जियों को मिलाकर भाजी बनाई गई है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है एवम् पाव मैंने बाजार की उपयोग में की हुई है।

पाव भाजी (Pav Bhaji recipe in hindi)

#Subz
स्वादिष्ट खाना खाने के शौकीन कौन नहीं हैं और इसलिए भारत में व्यंजनों की अद्भुत मांग है।
उत्तर भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्ट्रीट फूड्स में से एक "पाव भाजी" है जिसे लगभग सभी लौंग पसंद करते हैं। और जब हर कोई "वाह" या "स्वादिष्ट" के साथ तारीफ करता है। तब यह और खास हो जाती है।

कई सब्जियों को मिलाकर भाजी बनाई गई है जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है एवम् पाव मैंने बाजार की उपयोग में की हुई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट्स
४ लोगों को
  1. 4पाव
  2. भाजी बनाने के लिए:
  3. 2 कपपतली कटी हुई पत्तागोभी
  4. 1 कपफूलगोभी के छोटे छोटे फूल
  5. 1/2 कपगाजर छोटे छोटे कटे हुए
  6. 1/4 कपबीन्स छोटे छोटे कटे हुए
  7. 1 छोटाशिमला मिर्च कटी हुई
  8. 3उबले हुए आलू
  9. 1प्याज बारीक कटी हुई
  10. 1/2 कपमटर
  11. टमाटर का पेस्ट बनाने के लिए:
  12. 2बड़े टमाटर कटे हुए
  13. 8-9लहसुन की कलियां
  14. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  15. 2-3हरी मिर्च
  16. भाजी के लिए सूखे मसाले:
  17. 1 टेबल स्पूनपाव भाजी मसाला
  18. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  19. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 2 टेबल स्पूनतेल
  23. 2 टेबल स्पूनमक्खन पाव सेकने के लिए
  24. 1 छोटा चम्मचजीरा
  25. गार्निश करने के लिए:
  26. 1प्याज बारीक कटी हुई
  27. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी हुई धनिया के पत्ते
  28. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

४० मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले हमलोग भाजी बनाएंगे। इसके लिए सारे सामग्री को तीन हिस्सों में बांटे। पहला सब्जियों को कुकर में पकाना, दूसरा चोखा तैयार करना और तीसरा सब्जियों को टमाटर ग्रेवी में मसालों के साथ पकाना।

  2. 2

    सबसे पहले पत्तागोभी, फूलगोभी, गाजर, बीन्स और शिमला मिर्च को काटकर कुकर में डालें। इसमें थोड़ी से हल्दी, नमक और १/८ कप जीतना पानी डालकर मिलाएं। मध्यम आंच पर २ सिटी देने तक पका लें।

  3. 3

    फिर चोखा बनाने के लिए एक कड़ाही में १ टेबल स्पून तेल गरम करें। जीरा डालकर तड़कने दें। बारीक कटी हुई प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूनें। फिर मटर डालकर १ मिनट भूने। उबले हुए आलू को को हाथ से तोड़कर कड़ाही में डालकर सुनहरा होने तक भूनें। फिर ऊपर स्टेप में कुकर में पकी हुई सब्जी को चम्मच से मैश करें और आलू के साथ मिलाएं और अच्छे से भून लें। इसे निकालकर एक बाउल में रखें।

  4. 4
  5. 5

    तीसरे स्टेप में हम टमाटर का पेस्ट बनाएंगे। एक ग्राइंग जार में कटे हुए टमाटर, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर चिकना पीस लें।

  6. 6

    कड़ाही में १ टेबल स्पून तेल गरम करें। टमाटर पेस्ट डालकर अच्छे से भूने जब तक कि तेल ग्रेवी के किनारे दिखने ना लगे। अब इसमें सारे सूखे मसाले मिला दें। १/२ कप पानी डालें और ढककर २ मिनट पका लें। अब सब्जी का चोखा जो हमने ऊपर तैयार किया है इसमें मिलाएं। १ कप पानी, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। २-३ मिनट उबालें और गैस बंद कर दें। ढककर १५ मिनट छोड़ दें। ऐसा करने से मसालों का स्वाद अच्छा आता है। फिर बाद में थोड़ा गर्म कर लें। हमारी भाजी तैयार है।

  7. 7
  8. 8

    पाव सेकने के लिए एक तवा गरम करें। उसपर मक्खन डालकर चिकना करें। पाव को मक्खन के साथ दोनों तरफ से सेंक लें।

  9. 9

    गर्मागर्म पाव को गरम गरम भाजी प्याज़ और धनिया पत्ता के साथ गार्निश कर नींबू और प्याज़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes