अंडा और प्याज़ का मोमो (Anda aur pyaz ka momo recipe in Hindi)

Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
NTPC RIHAND
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. चुटकीभर नमक
  3. 1 चम्मचदही
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1प्याज बारीक कटी हुई
  6. 2एग
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचऑर्गनो
  9. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लैक्
  10. 1चीज़ क्यूब
  11. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मैदे मे तेल, नमक और दही डाल कर अच्छे से मिला लें और गुनगुना पानी से गुंथ ले फिर कुछ देर के लिए ढक कर रख दें ।

  2. 2

    अब एक पैन मे तेल डाल कर उसमे प्याज, मिर्ची डाल कर भुने फिर उसमे सारे मसाले डाले।

  3. 3

    अब प्याज़ मे अंडा डालें और नमक डाल कर सब एक साथ भुने।जब अंडा भुन जाए तो उसे ठंडा होने दें ।और अब उसमे चीज़ डाल कर मिला लें ।

  4. 4

    अब मैदे का छोटी छोटी रोटी बेले और बीच में अंडा डाल कर अपना मनचाहा आकार मे मोड़ कर मोमो बनालें। और स्टिमर मे डाल कर स्टिम करें।

  5. 5

    अब बहुत ही स्वादिष्ट चटपटा अंडा प्याज़ वाला मोमो तैयार है। अपने पसंद की तीखी चटनी के साथ खाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
पर
NTPC RIHAND
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes