परवल की भुजिया

Priyanka Kumari
Priyanka Kumari @cook_24170619
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1/2 किलोपरवल
  2. 1 चमचहल्दी
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 2बड़े चमच तेल
  5. 3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    परवल को काट कर दो ले फिर करहि गर्म करें और तेल डाले,

  2. 2

    जब तेल गरम हो जाए तो उसमें हरी मिर्च तोड़ कर डाले,फिर परवल डाले साथ मे ही हल्दी और नमक डाल कर मिलाये ओर ढक दे

  3. 3

    बीच बीच मे चलाते हुए पकाये जब आपको लगे कि परवल सॉफ्ट हो गया तो गैस बंद कर दे आपकी परवल की भुजिया बनके तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Kumari
Priyanka Kumari @cook_24170619
पर

Similar Recipes