#subz

Nigar
Nigar @cook_23684024

पनीर अंगारा
पनीर तो बहुत तरीके से बनाते हैं अब कुछ अलग बनाया है

#subz

पनीर अंगारा
पनीर तो बहुत तरीके से बनाते हैं अब कुछ अलग बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पनीर 1पाव
  2. काजू 7_8
  3. प्याज़ 2_3
  4. लहसुन 5-7कलिया
  5. अदरक 2_3 टुकड़ा
  6. खडी़ लाल मिर्च 3_4
  7. हरी मिर्च 3_4
  8. गरम मसाला
  9. लौंग 3, छोटीइलायची 3_4
  10. 1कलमी का टुकड़ा
  11. काली मिर्च 7_8
  12. शिमला मिर्च 1_2
  13. टमाटर 2बडे
  14. हल्दीपाउडर 1/2चममच
  15. लाल मिर्च पाउडर 1 चममच
  16. धनिया पाउडर 1 चममच
  17. जीरा पाउडर 1 चममच
  18. नमक स्वादानुसार
  19. फ्रेश क्रिम 2 चममच
  20. अदरक लहसुन का पेस्ट 1 चममच ये मसाले में एड करना है
  21. तेल 2 बड़े चममच
  22. कोयला 2_3 उसमें लौंग 1_2, बटर छोटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करे उसमें 2चममच तेल गरम करके उसमें खडी लाल मिर्च, काली मिर्च, लौंग, सारे मसाले भुने प्याज़,हरी मिर्च अदरक लहसुन काजू सब को भुने अब टमाटर डाल कर काजू भुने जब भुन जाए

  2. 2
  3. 3
  4. 4

    तब थोड़ा ठंडा करके उसे पिस ले पिस ने के बाद उसे दूसरी कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा 1/2 चममचअदरक लहसुन पेस्ट डाल कर भुने अब जो मसाले पिस कर रखे अब डाले भुने अब शिमला मिर्च और प्याज़ डाल कर भुने अब उसमें पिसा जीरा हल्दीपाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डाल कर भुने अब लास्ट में कोयला जाला कर एक कटोरी में दो लोगं डाल कर और बटर डाल कर ढंग कर 10 मिनट तक रखे उसके बाद गरमा गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

Similar Recipes