मटन (mutton recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#mic #week1
मटन खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. मटन शरीर में ताकत बढा़ने का भी काम करता है. मटन बच्चे और बड़े सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. मटर बहुत तरीके से बनती हैं. मैंने मटर को बहुत ही सिंपल तरीके से बनाना बताया है ं.

मटन (mutton recipe in Hindi)

#mic #week1
मटन खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. मटन शरीर में ताकत बढा़ने का भी काम करता है. मटन बच्चे और बड़े सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. मटर बहुत तरीके से बनती हैं. मैंने मटर को बहुत ही सिंपल तरीके से बनाना बताया है ं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोमटन
  2. 1/2 किलोपयाज
  3. 1 चम्मच हल्दीपाउडर
  4. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मच काशमिरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मच हल्दीपाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचकाशमिरी लाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 2 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  13. 1दालचीनी का छोटा टुकड़ा
  14. आवश्यकता अनुसारतेल
  15. 1 चम्मचमिट मसाला पाउडर
  16. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मटन को साफ पानी से धो लेंगे. फिर उसमें सारे मसाले जो उपर बताया गया है डाल देंगे. थोड़ा कटे हुए प्याज़ भी डाल देंगे. थोड़ा प्याज़ रख लेंगे.

  2. 2

    सबको अच्छे से मिक्स कर के 10 मिनट मैरिनेट होने के लिए रख देंगे. अब एक बरतन में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे. फिर उसमें जीरा, दालचीनी का टुकड़ा डाल कर चटका लेंगे.

  3. 3

    अब प्याज़ डाल कर हलका भून लेंगे. फिर मैरिनेट किया हुआ मटन डाल कर पका लेंगे.

  4. 4

    मटन को मसालों के साथ अच्छे से पका लेंगे. जब तक कि मटन अच्छे से गल नहीं जाएं.

  5. 5

    फिर आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर 1,2 और पका लेंगे और गैस बंद कर देंगे.

  6. 6

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि मटन. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  7. 7

    ईसे रोटी, पराठे, या नान के साथ गरम गरम र्सव करें.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes