मसाला कटहल❤️🍲

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ga24
#कटहल
कटहल की सब्जी बहुत तरीके से बनाई जाती है कोई उबाल कर फ्राई करके बनाता है तो कोई सिर्फ फ्राई करके बनाता है
कटहल की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और इससे बहुत सारी चीज़ बनाई जाती है जैसे की अचार सब्जी और भी बहुत कुछ तो आज चले हम बनाते हैं मसाला कटहल जो की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

मसाला कटहल❤️🍲

#ga24
#कटहल
कटहल की सब्जी बहुत तरीके से बनाई जाती है कोई उबाल कर फ्राई करके बनाता है तो कोई सिर्फ फ्राई करके बनाता है
कटहल की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और इससे बहुत सारी चीज़ बनाई जाती है जैसे की अचार सब्जी और भी बहुत कुछ तो आज चले हम बनाते हैं मसाला कटहल जो की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 3मीडियम साइज प्याज
  3. 8-10लहसुन की कलियां
  4. 1 इंचअदरक
  5. 2टमाटर,2 हरी मिर्च
  6. 1/2 कटोरीधनिया और धनिया के डंठल
  7. 1तेजपत्ता 2लौंग 3-4 काली मिर्च एक टुकड़ा दालचीनी 1 बड़ी इलायची 2 छोटी इलायची
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1 कपसरसों का तेल
  10. 3/4 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सामग्री को इकट्ठा कर लेंगे और फिर हाथों पर सरसों का तेल लगाकर कटहल को बड़े-बड़े पीस में काट लेंगे

  2. 2

    अब हम कुकर में एक गिलास पानी डालेंगे और उसमें नमक हल्दी अदरक और काली मिर्च डालकर पानी उबालेंगे जिससे हमारे कटहल में भी अंदर तक स्वाद आ जाए यानि कि वह फ्लेवर फुल हो जाए और फिर उसमें कटहल को डालकर एक सिटी लगवा लेंगे

  3. 3

    एक सिटी आने के बाद हम कुकर को ठंडा होने देंगे और फिर कटहल को पानी से निकाल लेंगे और इस पानी को भी छानकर हम ग्रेवी में यूज़ करेंगे तो अब हमने कटहल को छान लिया है तो अब हम कुकर में एक कप सरसों का तेल डालेंगे और उसे अच्छे से गर्म करेंगे फिर हम इसमें उबला हुआ कटहल डालकर फ्राई करेंगे और फिर प्लेट में अलग से निकाल कर रख देंगे

  4. 4

    अब हम इस बचे हुए तेल में सारे खड़े गरम मसाले डालेंगे और फिर इसमें हम अदरक और लहसुन डालकर फ्राई करेंगे हमें सारी सब्जियां मोटी मोटी ही यानी रफ़ कट करनी है
    (लहसुन हमें साबूत ही डालने हैं और अदरक भी मोटा ही कट करना है)

  5. 5

    अदरक लहसुन को 1 से 2 मिनट फ्राई करने के बाद हम इसमें लम्बे कटे हुए प्याज़ डालेंगे और उन्हें भी हमें केवल नरम होने तक पकाना है और फिर हम इसमें टमाटर और हरी मिर्च डाल देंगे और फिर इन्हें भी हमें एक से 2 मिनट पकाना है और फिर हम इसमें नमक हल्दी लाल मिर्च पाउडर डाल अच्छे से मिक्स करेंगे और धनिए के डंठल भी काट के डाल देंगे

  6. 6

    अब आप सोचेंगे कि सारा मसाला तो खड़ा है,मोटा-मोटा कटा हुआ है तो फिर यह मसाला कटहल कैसे बनेगा तो यही इस सब्जी का मैजिक है कि हम इन सारे मसाले को अब अच्छे से मिक्स करके थोड़ा पानी डालेंगे (वही पानी जिसमें हमने कटहल को उबला किया था)और फिर हम इसमें दो से तीन सिटी लगवा लेंगे
    और कुकर को ठंडा होने देंगे फिर हम कड़छी से या मैशर से इस मसाले को अच्छी तरह से मैश करेंगे और फिर वापस से गैस जलाकर हम इस मसाले का पानी सूखा लेंगे तो आप देखिएगा कि यह मसला बहुत ही अच्छा बन गया है

  7. 7
  8. 8

    अब इस मसाले में हम फ्राई किया हुआ कटहल मिक्स कर देंगे और 1 मिनट फ्राई करने के बाद हम इसमें एक कप पानी डालेंगे और फिर इसे एक सिटी या आप चाहे तो इसे ढककर भी आप 5-7 मिनट पका सकते हैं जिससे कि मसाला कटहल में अच्छे से ऑब्जर्व हो जाए

  9. 9
  10. 10

    तो लीजिए हमारा मसाला कटहल बनकर तैयार है अब हम इसमें हरा धनिया डालेंगे आप चाहे तो थोड़ा सा दो चुटकी गरम मसाला और इस पर स्प्रिंकल कर सकते हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट कटहल की सब्जी बनाकर तैयार होती है और मजेदार लगती है❤️👌🏻🍲

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes