गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा (Golden corn pizza recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

पिज़्ज़ा बच्चों की पहली पसंद होती है, इसलिए मैंने अपने बेटे के मनपसंद पिज़्ज़ा को, बनाया है इसमें मैंने पनीर और ऑलिव का यूज किया है, इसमें मैंने रेडीमेड आटे का पिज़्ज़ा बेस यूज़ किया है, और साथ ही में हेल्दीवेजिटेबल, ब्लैक ऑलिव, पनीर इस पिज़्ज़ा को और भी हेल्दी बनाता है.
#child
#post6

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 2रेडीमेड पिज़्ज़ा बेस(आटावाला)
  2. 4-5ब्लैक ऑलिव
  3. 1/2 कटोरीउबले हुए स्वीट कॉर्न
  4. 1/2पीली शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2हरी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1प्याज चौकोर कटा हुआ
  7. आवश्यकतानुसारओरिगैनो
  8. आवश्यकतानुसारचिल्ली फ्लेक्स
  9. 1/2 कटोरीप्रोसेस या मोज़रैला चीज़
  10. 1/2 टेबल स्पूनबटर
  11. 1 टेबल स्पूनपिज़्ज़ा सॉस
  12. 5-6पनीर के टुकड़े लंबे करते हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पिज़्ज़ा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री इस तरह है,

  2. 2

    पनीर को काट के रख ले

  3. 3

    पनीर को सबसे पहले पिज़्ज़ा बेस को बटर लगा कर, 3 से 4 मिनट के लिए ओवन में बेक कर ले. फिर इसे निकालकर इस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं, प्याज़, हरी और पीली शिमला मिर्च डालें,कॉर्न डाले.

  4. 4

    चीज़ डालें

  5. 5

    पनीर ऐड करें. ऑलिव रखे, और प्रिहीटेड अवन में 180 डिग्री पर इसे 10 मिनट के लिए या फिर चीज़ मेल्ट होने तक बेक करें.

  6. 6

    अब रेडी है हमारा गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा, ऊपर से इसमें चिली फ्लेक्सऔर ओरिगैनो डालें, और इसे टमाटर सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें बहुत ही यम्मी और हेल्दी पिज़्ज़ा,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes