रॉकिन चीज़ी टाकोस (Rocking cheese tacos recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज मैंने चाइल्ड स्पेशल थीम में अपने चाइल्ड के मनपसंद मैक्सिकन टाकोस बनाए हैं, और इसमें मैंने शेजवान चटनी के साथ, राजमा की फीलिंग की है, और साथ में ऊपर से रॉ वेजिटेबल्स, और ढेर सारी मनपसंद मजेदार चीज़ का यूज़ किया है यह बहुत ही हेल्दी रेसिपी हैं जो प्रोटीन, और मिनरल्स, की प्रचुर मात्रा से भरपूर है
#child
#post5

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनिट
4 सर्विंग
  1. टाकोस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  2. 1 कटोरीमक्के का आटा
  3. 1 कटोरीमैदा
  4. 1/2 टेबल स्पूननमक
  5. 1 टेबलस्पूनतेल (मोयन के लिए)
  6. अवसक्तानुसारतलने के लिए तेल
  7. फीलिंग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:--
  8. 1बड़ी कटोरी उबले हुए राजमा
  9. 1बड़ी प्याज
  10. 1बड़ा टमाटर
  11. 1/2 कटोरीटमाटर प्यूरी
  12. 1 बड़े चम्मच शेजवान चटनी
  13. 1 टीस्पूनअदरक का पेस्ट
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. स्वादानुसारहल्दी पाउडर , मिर्ची पाउडर, किचन किंग , गरम मसाला
  16. 2 टेबल स्पूनऑलिव तेल
  17. गार्निश के लिए:-
  18. 1/2 कटोरीपत्ता गोभी बारीक, लंबी कटी हुई
  19. 1/2लंबाई में कटी हुई बारीक़ प्याज
  20. 1टमाटर कटा हुआ
  21. 1 कटोरीप्रोसेस चीज़
  22. 1/4 कटोरीहरी प्याज़ कटी हुई
  23. स्वादानुसारओरिगैनो (मिक्स हर्ब)
  24. स्वादानुसाररेड चिल्ली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

45मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक प्लेट में, मैदा, और मक्के का आटा नमक और तेल डालकर अच्छी तरह से इन सब को मिक्स कर लेंगे,

  2. 2

    और पानी की मदद से हल्का सख्त आटा गूंथ लेंगे, 10 मिनट के लिए रेस्ट होने देंगे,

  3. 3

    आटे की गोल गोल पूरी के आकार में बेल लेंगे, फोर्क की मदद से इस में छेद कर लेंगे ताकि हमारे टाकोस फूले नहीं और क्रिस्पी बने, अब कढ़ाई में तेल को गर्म करें, और एक एक करके सारे टाकोस को उसको तल ले. तलने के तुरंत बाद हमें टाकोस को फोल्ड कर लेना है,

  4. 4

    अब चित्र अनुसार, टाकॉस को तुरंत ही फोल्ड कर ले. और फिर इन्हें ठंडा होने दें, अब हमारे एकदम क्रिस्पी टाकोस रेडी हो गए हैं.

  5. 5

    फीलिंग बनाने के लिए:-- राजमा पहले से हमने उबाल कर रख लिए हैं,

  6. 6

    प्याज और टमाटर का हम पेस्ट बनाकर रख लेंगे, अब एक कढ़ाई मेंऑलिव तेल को गर्म, उसमें प्याज़ डालें, अदरक का पेस्ट डालें,

  7. 7

    टमाटर प्यूरी डालें, टमाटर का पेस्ट डालें, जब टमाटर एकदम पक जाए, तब इसमें गरम मसाला हल्दी और मिर्च डालें, अच्छी तरह से पकने दें

  8. 8

    अब इसमें उबले हुए राजमा डालें, शेजवान चटनी डाले, और थोड़ा सा पानी डाल के, राजमा को अच्छी तरह से पकने दें,10 मिनिट मे राजमा पक कर रेडी हो गए हैं, और थीक भी हो गये है. गैस बंद कर दे,

  9. 9

    गार्निश करने के लिए सभी सामग्री इस तरह काट के रख ले,

  10. 10

    अब सबसे पहले तैयार टाकोस में शेजवान चटनी लगाएं फिर चित्र अनुसार राजमा डालें, रॉ वेजिटेबल्स डालें

  11. 11

    खूब सारा चीज़ डालें,ऑरिगेनो, चिल्ली फ्लेक्स डालें

  12. 12

    अब रेडी है हमारे रॉकिंग चीज़ी टाकोस

  13. 13

    यह बहुत ही क्रिस्पी हेल्दी और मजेदार, रेसिपी है, आप भी अपने बच्चों के लिए, यह मजेदार हेल्दी रेसिपी, बनाए, धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes