काजू स्टफ्फिंग बटाटा वडा (Kaju stuffing batata vada recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज मैंने चाइल्ड स्पैशल थीम मे काजू स्टफ्फिंग वाले बटाटा वडा बनाया हैं जो मेरे बेटे को बहुत ही ज्यादा पसंद है, और इसमें मैंने बटर में रोस्ट करे हुए काजू स्टफ़ करें है जो इन वड़े को एक न्यू और डिफरेंट टेस्ट देता है, और इसके साथ मैंने काजू और पुदीने की चटनी को सर्व किया है.
#child
#post1

काजू स्टफ्फिंग बटाटा वडा (Kaju stuffing batata vada recipe in Hindi)

आज मैंने चाइल्ड स्पैशल थीम मे काजू स्टफ्फिंग वाले बटाटा वडा बनाया हैं जो मेरे बेटे को बहुत ही ज्यादा पसंद है, और इसमें मैंने बटर में रोस्ट करे हुए काजू स्टफ़ करें है जो इन वड़े को एक न्यू और डिफरेंट टेस्ट देता है, और इसके साथ मैंने काजू और पुदीने की चटनी को सर्व किया है.
#child
#post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनिट
5 सर्विंग
  1. आलू का मसाला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  2. 500 ग्रामआलू
  3. 2प्याज बारीक कटी हुई
  4. 4-5हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1/2 मीडियम कटोरी काजू बटर में रोस्ट करी हुए
  6. 1/2 बड़ी चम्मच मुगफली रोस्ट करी हुई
  7. 1/2 बड़ी चम्मच अदरक कटी हुई
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 बडी चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 बडी चम्मच गरम मसाला
  14. 1/2 छोटी चम्मचसूखा खड़ा धनिया
  15. 2 बड़े चम्मचतेल मसाला बनाने के लिए
  16. 4-7करी पत्ता
  17. 2 बडी चम्मच कटी हुई हरा धनिया
  18. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  19. घोल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:--
  20. 2 बड़ी कटोरी बेसन
  21. आवश्यकतानुसारनमक
  22. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन
  23. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  24. चुटकीभर बेकिंग सोडा
  25. चटनी के लिए सामग्री
  26. 1 कटोरीहरा धनिया
  27. 1/4 कटोरीपुदीना के पत्ते
  28. 4-5काजू रोस्ट करेंहुए
  29. स्वाद अनुसारनमक
  30. 4-6हरी मिर्च
  31. 1/4 चम्मचभुना जीरा

कुकिंग निर्देश

45मिनिट
  1. 1

    सभी सामग्री तरह तैयार करके रखें

  2. 2

    बेसन में हल्दी अजवाइन सोडा डालकर पानी की मदद से गाढ़ा घोल बनाकर रखे,

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालें, हरी मिर्च नीम पत्ता प्याज़ डालें, अदरक डालें, जब प्याज़ पक जाए तब इसमें हल्दी, मिर्च धनिया पाउडर डालें, मूंगफली डाले अमचूर पाउडर डालें. और धीमी आंच पर 2 मिनट तक इन सब को भुने.

  4. 4

    आलू को अच्छी तरह से मैश करके इसे मसाले में मिलाएं, नमक मिलाएं गरम मसाला मिलाएं, और धीमी आंच पर इसे 10 मिनट तक भूनते रहे, अब गैस बंद कर दें और हरा धनिया डालें, अब मसाला को थोड़ा ठंडा होने दें,

  5. 5

    अब इस मसाले के छोटे-छोटे गोले बनाएं, आप इन चित्र अनुसार इन गोले के अंदर एक-एक काजू रखें, और अच्छी तरह से काजू को पैक करके मसाले को गोल शेप/ थोड़ा चपटा शेप दें.

  6. 6

    अब कढ़ाई में तेल को गर्म करें, फिर इन गोले को बेसन में डिप करके इन बड़ों को डीप फ्राई करें गोल्डन ब्राउन होने तक,

  7. 7

    अब वडा गोल्डन ब्राउन देखने लगे तब इन्हें निकाल ले और अब बड़े को अलग रख दें,

  8. 8

    चटनी बनाने के लिए:-एक मिक्सी के जार में काजू, हरा धनिया पुदीना, हरी मिर्च, भुना जीरा, नमक इन सब को डाल के थोड़ा सा पानी मिलाकर बारीक पीस लें अब हमारी चटनी भी तैयार है,

  9. 9

    अब एक सर्विंग ट्रे में, गरमा गरम काजू स्टफ्फिंग वाले बटाटा वड़े को पुदीना और काजू की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें, मैंने तो अपने बेटे की पसंद के बटाटा वडा बनाया है, आप भी इसे जरूर ट्राई करें, ये एकदम मजेदार बनते है. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes