शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 8पीस परवल
  2. 2प्याज बारीक कटा
  3. 1छोटी चम्मचबेसन
  4. 1/4छोटी चम्मचअदरक
  5. 1 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटा
  6. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 2बड़ी चम्मचतेल
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले परवल को अच्छी तरह धोकर खुरच लेंगे।उसके आगे और पीछे का हिस्सा थोड़ा सा काट कर निकाल देंगे।

  2. 2

    अब परवल को बीच से चिर कर उसके सारे बीज निकाल देंगे।

  3. 3

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।1बड़ीचम्मचतेल डालेंगे। तेल गरम होने पर जीरा,अदरक हरी मिर्च डालेंगे।प्याज डालकर 2 मिनट भुनगे।फिर अमचुर छोड़कर सारे मसाले डाल देंगे। 1/2 मिनट भून कर बेसन डालेंगे।

  4. 4

    बेसन डालकर मीडियम आंच पर 2 मिनट भून कर नमक ओर अमचूर पाउडर मिक्स कर गैस बंद कर देंगे।मसाला तैयार है।मसाला जब थोड़ा ठंडा हो जाय इसे परवल में भर देंगे।

  5. 5

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।1 बड़ीचम्मचतेल डालेंगे।तेल गरम होने पर1/4 छोटीचम्मचजीरा डालेंगे।भरी हुई परवल डाल देंगे।1 चुटकी नमक परवल के ऊपर डाल देंगे।1मिनट भून कर प्लेट से ढक कर धीमी आंच पर पका लेंगे।

  6. 6

    5 मिनट के बाद चेक कर लेंगे।अगर परवल पक गयी हो तो 1 मिनट तेज आंच पर भून कर गैस बंद कर देंगे।

  7. 7

    आपकी स्वादिस्ट भरवा परवल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes