भरवा परवल (bharwa parwal recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 6बड़े साइज के परवल
  2. 1 चम्मच धनिया
  3. 1/2 चम्मच सौंफ
  4. 1/2 चम्मच जीरा
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2प्याज
  8. 1टमाटर
  9. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  10. 2बल्ब लहसुन
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 2पैकेट चना दाल नमकीन का पाउडर बना लें
  14. 1/2 कपसरसो ऑयल
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अदरक,लहसुन,टमाटर,हरी मिर्च और 1 प्याज़ का पेस्ट बना ले,परवल को बीच से कट लगा कर अन्दर से उसे मसाला भरने के लिए थोड़ा का पल्प (गुदा) निकाल ले पैन या कराही में 1 टेबल स्पून ऑयल डाले अच्छे से गर्म करे और परवल डाल कर हल्का फ्राई करे और निकाले

  2. 2

    जीरा,सौंफ धनिया को हल्का रोस्ट करे और ठंडा कर उसे दरदरा पीस ले,सेम वही कराही ले 1 प्याज़ को बारीक काट कर डाले गोल्डन हो जाय तब मसाले का पेस्ट डाले और सारे ड्राई मसाले भी डाल दे और नमक,कसूरी मेथी डाल कर अच्छे से भुने,भून जाय तब गैस बंद करे और नमकीन का जो पाउडर बनाया है उसे डाल कर अच्छे से मिक्स करे, अब इस मसाले को परवल में भरे ।

  3. 3

    अब इसे धीमी आंच पर कराही में डाल कर ढक कर पकाए थोड़ा थोड़ा ऑयल भी डाले एक साइड हो जाय तब पलटे और दूसरी तरफ से भी कुक करे जरूरत के हिसाब से ऑयल डाले।

  4. 4

    पक जाए तब उसे निकाले और चावल दाल के साथ सर्व करे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes