भरवाँ परवल (bharwa parwal recipe in Hindi)

Urmila Garg
Urmila Garg @yummylicious
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनट
६ लोग
  1. 500 ग्रामपरवल
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 4 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचअमचूर
  7. 4+2 चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनट
  1. 1

    परवल को धो कर छिल ले। फिर बीच में चिरा लगा दे ।

  2. 2

    अब एक कटोरे में सभी मसाले डाल कर २ चम्मच घी डाल कर अच्छे से मिला ले। इससे मसला परवल से निकलता नही।

  3. 3

    सारा मसाला परवल में भर ले।

  4. 4

    अब कढ़ाई में घी डाल कर परवल डाल दे।अच्छे से चलायें।

  5. 5

    धीमी आँच पर पकाए।

  6. 6

    गरमा गर्म चावल और दाल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Garg
Urmila Garg @yummylicious
पर

कमैंट्स

Similar Recipes