वेजी चीज़ क्रिस्पी डिस्क (Veggie cheese crispy disk)

Vibha Bharti
Vibha Bharti @cook_22009477

#child
आज में अपने बच्चों के लिए एक नई रेसीपी बना रही हूं जो आपको जो बहुत ही क्रिस्पी, क्रंची और टेस्टी लगेगी। यह पौष्टिकता से भरपूर तो है ही स्वाद भी क्या कहने।

वेजी चीज़ क्रिस्पी डिस्क (Veggie cheese crispy disk)

#child
आज में अपने बच्चों के लिए एक नई रेसीपी बना रही हूं जो आपको जो बहुत ही क्रिस्पी, क्रंची और टेस्टी लगेगी। यह पौष्टिकता से भरपूर तो है ही स्वाद भी क्या कहने।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6ब्रेड
  2. 4-5उबले आलू
  3. 1प्याज
  4. 1 इंचअदरक
  5. 1 कपब्रेड क्रम्स
  6. 1 कपमोज़रैला चीज़
  7. 1/2 कपरेड सॉस
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 स्पूनचाट मसाला
  10. 1.5 कपरिफाइंड ऑयल
  11. 1/2 स्पूनओरिगैनो
  12. 1/4 स्पूनकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें उसमें कटी प्याज, चीज़, रेड सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    अब इस मिश्रण में काली मिर्च, ऑरिगेनो डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और अलग रख दें। अब ब्रेड के किनारों को काट लें। अब एक ब्रेड लें उसे बेलन से बेलकर उसके उपर एक स्पून मिश्रण रखें।

  3. 3

    अब मिश्रण के चारों तरफ ब्रेड पर मैदे और पानी का घोल थोड़ा थोड़ा लगाएं ताकि दूसरी ब्रेड उसपर रखें तो चिपक पाए अब दूसरी ब्रेड भी ऊपर से रख दें और कटोरी रखकर गोल शेप में काट लें और डीप फ्राई कर लें। अब आप इसे सॉस के साथ गरमा गरम सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vibha Bharti
Vibha Bharti @cook_22009477
पर

Similar Recipes