ओरियो चॉकलेट केक (Oreo chocolate cake recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5लोग
  1. 1 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपपाउडर शुगर
  4. 1/2 कपऑयल
  5. 1/2 कपमिल्क
  6. 4 स्पूनकोको पाउडर
  7. 1 स्पूनवनीला एसेंस
  8. 1 स्पूनसिरका
  9. 1 स्पूनबेकिंग पाउडर
  10. 1/2 स्पूनबेकिंग सोडा
  11. आवश्यकतानुसार सजावट के लिए सिल्वर मोती,जेली, व्हाइट चॉकलेट चोको चिप्स
  12. आवश्यकतानुसार ओरियो लिक्विड, चॉकलेट सिरप,ओरियो बिस्कुट का पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में ऑयल डाले पाउडर शुगर डाल कर फेट लें सिरका,मिल्क भी मिक्स के फेट ले

  2. 2

    अब एक छननी मेन्मैदा,बेकिंग पाउडर,सोडा, भी मिक्स कर छननी में छान कर ऑयल और पाउडर शुगर वाले वाले बाउल में मिक्स कर थोड़ा मिल्क मिला कर बटर तैयार कर ले

  3. 3

    केक पैन को ऑयल से ग्रीस कर थोड़ा मैदा डाल कर पैन को अच्छे से गार्निश कर ले

  4. 4

    अब हम का केक के बैटर में वनीला एसेंस,कोको पाउडर मिक्स कर अच्छे से मिला कर केक पैन मे डाल दे

  5. 5

    अब हम माइक्रो को पहले से ही180 डिग्री पर 10 मिनट के लिए प्री हीट कर ले और केक वाले पैन को माइक्रोवेव में रख दे

  6. 6

    हमारा चॉकलेट केक तैयार है हम ओरियो बिस्कुट का पाउडर बना कर दूध मिक्स कर लिक्विड बैटर बना लेगे केक के उपर हम ओरियो लिक्विड बटर से कोटिंग करेगे व्हाइट चॉकलेट चोको चिप्स,सिल्वर मोती,जेली कैंडी और ओरियो बिस्कुट का दरदरा पाउडर केक के उपर गार्निश कर सजाएंगे और फाइनल कोटिंग चॉकलेट सिरप से गार्निश कर हम ओरियो चॉकलेट केक तैयार कर लेगे अब हम थोड़ी देर केक को फ्रिज में रख देगे हमारा ओरियो चॉकलेट केक सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes