सेल फुलका (sel fulka recipe in Hindi)

Ayush Ayush
Ayush Ayush @cook_24801811
Surendranagar

#KK ये रेसीपी बनती है रात की बची हुई रोटियों से ओर इसका टेस्ट बहोत ही अच्छा आता है एक बार खाओगे तो दुसरी बार बनाओगे ऐसा टेसटी बनता है

सेल फुलका (sel fulka recipe in Hindi)

#KK ये रेसीपी बनती है रात की बची हुई रोटियों से ओर इसका टेस्ट बहोत ही अच्छा आता है एक बार खाओगे तो दुसरी बार बनाओगे ऐसा टेसटी बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 mins
2 सर्विंग
  1. 4रोटियां (रात की बची हुई रोटियां जितनी बची हो ले सकते है)
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1हरी मीर्च
  5. 10-12लहसुन की कड़ी
  6. 3-4 चमचतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  9. 1-2 चमचमिर्ची पाउडर (जितना तीखा खाते हो ज्यादा कम कर सकते है
  10. 2 कपदही
  11. 50 ग्राम कोथमीर

कुकिंग निर्देश

10 से 15 mins
  1. 1

    सबसे पहले लहसुन प्याज़ हरी मीर्च टमाटर कोथमीर सबको कूटना है जैसे लहसुन ki पेस्ट बनाते है ऐसे पर उसे मिक्सचर में नही करना ये खास ध्यान रहे

  2. 2

    अब कड़ाई मे थोडा तेल डालें फिर इस पेस्ट को तेल में दालदे 2 मिनीट मिक्स करें और इसमें हल्दी पाउडर और नमक और मिर्ची पाउडर डालें और मिक्स करें

  3. 3

    अब गेस बंद करदे ओर एक पूरी रोटी को हाथ पर ले रोटी की हाफ साइड ये पेस्ट लगाए

  4. 4

    अब उसको हाफ साइड से कवर करले

  5. 5

    अब जो हाफ रोटी है उसकी एक साइड भी पेस्ट लगाए

  6. 6

    औए फिर दूसरी साइड से कवर करले

  7. 7

    ऐसे जीतनी रोटिया है ऐसे पेस्ट भरनी है और कवर करनी है अब इसे उसी कड़ाई या तवी मे अच्छे से स्टेप बाय स्टेप रखनी है ओर थोडी देर ढक दे

  8. 8

    अभी इसको खोले ओर इन रोटीयो को दुसरी साइड धूमाले

  9. 9

    अब इसको फिरसे ढकले थोडी देर बाद खोले

  10. 10

    अभी सैल फुलका तैयार है

  11. 11

    इसको हम दही के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayush Ayush
Ayush Ayush @cook_24801811
पर
Surendranagar

Similar Recipes