छोले टिक्की (chole tikki recipe in Hindi)

Shaily Pandey
Shaily Pandey @cook_23961188
Bhopal

मेरा बेटा सबसे ज्यादा टिक्की को पसंद करता है।इसलिए मैंने इसे तैयार किया।

छोले टिक्की (chole tikki recipe in Hindi)

मेरा बेटा सबसे ज्यादा टिक्की को पसंद करता है।इसलिए मैंने इसे तैयार किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 व्यक्तियों के लिये
  1. 250 ग्रामसूजी ,
  2. 6आलू (मध्यम आकार),
  3. 250 ग्रामछोले,
  4. 1 चम्मच गरम मसाला
  5. 1 कप,दही
  6. आवश्यकतानुसार,तेल,
  7. आवश्यकतानुसार,अमचूर,

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    रात भर छोले भिगोकर रखें।

  2. 2

    सुबह छोले और आलू उबालें।

  3. 3

    पैन में तेल लें, जीरा डालो,प्याज, टमाटर, लहसुन को पीसकर इसमें डालें।इसे भून ले।छोले मसाला डाल दो।एक चुटकी गर्म मसाला डालें।आप प्याज़ को पीसने के दौरान खडा गर्म मसाला का उपयोग कर सकते हैं।उसका इस्तेमाल किया हें मेने ।इसे खूब अच्छे से भुने।आम का पाउडर डालें।दो आलू डालो इसे भूनें।छोले इसमें डालो।यदि आवश्यक हो तो आप प्रेशर कुकर का उपयोग कर सकते हैं।

  4. 4

    एक तरफ रख दो

  5. 5

    आलू को बहुत अच्छी तरह से फेंट लें।अमचूर एक चम्मच मिलाएं।आधा चम्मच बेकिंग सोडा,मिर्च कटि हुइ,धनिया पत्ती कट्टी हुई।इसमें सूजी मिलाएं।आटा गूंथ लें

  6. 6

    पैन ले लो।तेल गरम करें।आटे से लोइ लें।हाथ पर तेल लगा लें ।टिक्की बना लें गर्म तेल में डालें।

  7. 7

    आप इसे गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।आप टेस्ट के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।आप नमकीन और प्याज़ का भी उपयोग कर सकते हैं।

  8. 8

    मैंने प्याज़ का उपयोग नहीं किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shaily Pandey
Shaily Pandey @cook_23961188
पर
Bhopal

Similar Recipes