चटपटी भेल (chatpati bhel recipe in Hindi)

Gunjan Bhagtani
Gunjan Bhagtani @cook_24860852
Bhavnagar
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1प्याज
  2. 1टमाटर
  3. 1उबला हुआ आलू
  4. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  5. 100 ग्रामसेव
  6. 1अनार
  7. 200 ग्राममुरमुरे
  8. 1पैकेट मिक्स नमकीन
  9. 1नींबू
  10. 2 चम्मचखट्टी मिठी चटनी
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  12. स्वादनुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले प्याज,टमाटर,उबला आलू अनार ओर हरी मिर्च को काट लीजिये। फिर एक पेन में मुरमुरे को शेक लीजिये उसमे हल्दी और नमक ढाले ।

  2. 2

    अभी एक बाउल में नमकीन, मुरमुरे,अनार के दाने, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च उबला हुआ आलू और सेव ढाल दे अब इसमें नींबू का रस निचोड कर स्वाद अनुसार लाल मिर्ची पाउडर और नमक ढाल ले । और चटनी ढाल कर मिक्स कर दे।

  3. 3

    हमारी चटपटी बनकर तैयार है यह भेल छोटी मोटी भूख के लिए बहुत अच्छी होती है और खाने में बहुत स्वाद होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Bhagtani
Gunjan Bhagtani @cook_24860852
पर
Bhavnagar
i love to cook ..❤️
और पढ़ें

Similar Recipes