जैन चटपटे दाबेली कोन (Jain chatpat dabeli cone recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#chatori
न यीस्ट न मैदा सिर्फ गेहूं के आटे और कच्चे केले के मसाले स्व ये चटपटे दाबेली कोन बनाये है।अब बाहर का कियु खाना जब घरमे टेस्टी हेल्थी चटपटे दाबेली खाने मिले।जब गेस्ट आये ये जरूर बनाइये फिर क्या आपकी तारीफ ही तारीफ।

जैन चटपटे दाबेली कोन (Jain chatpat dabeli cone recipe in Hindi)

#chatori
न यीस्ट न मैदा सिर्फ गेहूं के आटे और कच्चे केले के मसाले स्व ये चटपटे दाबेली कोन बनाये है।अब बाहर का कियु खाना जब घरमे टेस्टी हेल्थी चटपटे दाबेली खाने मिले।जब गेस्ट आये ये जरूर बनाइये फिर क्या आपकी तारीफ ही तारीफ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनिट्स
4 लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपदही
  3. 1 कपदूध
  4. 3चम्मच तेल
  5. 1/4चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/4चम्मच ईनो सोडा
  7. 2 स्पूनशक्कर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. कच्चे केले के मसाले क के लिए
  10. 4चम्मच तेल
  11. 4कच्चे केले
  12. 2हरी मिर्ची
  13. 2 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  14. 1चम्मच दाबेली मसाला
  15. 1चम्मच गुड़
  16. 1 चम्मच नींबूरस
  17. इमली चुटनी के लिये
  18. 1इमली गुदा
  19. 2ख़जूर
  20. 1 गुड़
  21. 1/4 लाल मिर्ची
  22. 2 चुटकीहींग
  23. डेकोरेशन के लिए
  24. 1 कपमूंगफली फ्राइड
  25. 1 कपअनार
  26. 1/2 कपपीली सेव
  27. 2धनिया
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 2 चम्मच तेल ग्रीज़ करने के लिए
  30. 2 चम्मच दूध ब्रशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले आटा दही दूध तेल शक्कर नमक बेकिंग पाउडर और ईनो डालके आटा गूंथ लें।आधा घंटा रेस्ट करने दे।

  2. 2

    अबकच्चे केले को उबालके मेष करले।अब कढ़ाई में तेल गरम करे उसमे हरी मिर्च लाल मिर्ची पाउडर डाले हींग डाले और कच्चे केले डाले।अब नमक दाबेली मसाला,नींबूरस गुड़ सब डालके मिक्सकरे।धनिया भी डाले।और थोड़े अनार और फ्राइड मूगफली डाले।

  3. 3

    अब इमली गुड़ खजूर लाल मिर्ची नमक डालके सब पीसले।इमली चटनी रेडी।

  4. 4

    अब आटे को अच्छे से मसलके सॉफ्ट बनाये।अब एक थोड़ी मोटी लोई ले और रोटी बेले।अब उसपे इमली चटनी लगाए और सेन्टर स्व बाहर तक एक कट लगाए।आप पिक में देख सकते है।अब कट के बाजू में मसाला ले और लगाए मोटा से एक लौंग जैसा।अब कट के वह से कोन बनाते हुए फोल्ड करे पूरा लास्ट तक।

  5. 5

    एक कोन बन जायेगा मसले के ऊपर अनार और फ़्राईड मूंगफली धनिया स्व सजाये।

  6. 6

    अब ट्रे ग्रीज़ करे उसपे कोन्स बनाके रखे। मैन कढ़ाई में बनाये।25-30 मिनिट बेक करे।जब 5 मिनिट बेक होजाये दूध से ब्रशिंग करे।फिर वापिस्बेक करे।

  7. 7

    फिर डिश में सव करे तब वापिस अनार मूंगफली धनिया और सेव से डेकोरेट करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes