स्वीट कॉर्न कटलेट (Sweet corn cutlet recipe in Hindi)

Vibha Bharti
Vibha Bharti @cook_22009477

#chatori
स्वीट कॉर्न कटलेट एक स्वादिष्ट और कुरकुरा स्नैक है जिसे स्वीट कॉर्न और आलू मिक्स करके बनाते हैं। आज में इसमें कुछ हरी सब्जियां डालकर बना रही हूं जिससे इसकी पौष्टिकता और भी बढ़ जायेगी।

स्वीट कॉर्न कटलेट (Sweet corn cutlet recipe in Hindi)

#chatori
स्वीट कॉर्न कटलेट एक स्वादिष्ट और कुरकुरा स्नैक है जिसे स्वीट कॉर्न और आलू मिक्स करके बनाते हैं। आज में इसमें कुछ हरी सब्जियां डालकर बना रही हूं जिससे इसकी पौष्टिकता और भी बढ़ जायेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपस्वीट कॉर्न उबले हुए
  2. 2 आलू - उबले हुये
  3. 1 प्याज बारीक कटी
  4. 1 कपबीन्स बारीक कटा
  5. 1 गाजर बारीक कटा
  6. 1 इंच अदरक - कद्दूकस किया
  7. 1-2हरी मिर्च - बारीक कटी
  8. 2-3 हरा धनियां -टेबल स्पून बारीक कटे
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/4चाट मसाला
  11. 2चावल का आटा
  12. 1/6हल्दी पाउडर
  13. 1/4लाल मिर्च पाउडर
  14. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    स्वीट कॉर्न को धोकर कुकर में एक व्हिसल लगा लें। ठंडे हो जाने पर एक ब्लेंडर में दरदरा पीस लें। पेस्ट को एक बड़े बाउल मे डाले। उबले हुए आलू को मैश करके डाले।
    अब प्याज, शिमला मिर्च, बिंस, हरी मिर्च,पिसेकॉर्न, धनिया पत्ती और अदरक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी डालें, चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिलाएं। कटे

  2. 2

    अब नींबू का रस, ब्रेडक्रंब और चावल का आटा डालकर मिलाएं और जिस भी आकर में कटलेट बनाना चाहें बना कर रख लें। मेंने तो दिल का शेप दिया है।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें।
    कटलेट को सावधानी से गर्म ऑयल में डाले और फ्राई करें।जब नीचे की तरफ से कट्लेट सुनहेरे हो जाए, तो पलट दें। इसी तरह दूसरी तरफ भी फ्राई क लें और टोमाटोसॉस या अपने पसंद डिप के साथ गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vibha Bharti
Vibha Bharti @cook_22009477
पर

Similar Recipes