छौला टिक्की चाट(cholla tikki chat recipe in Hindi)

Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
Guwahati (Assam)

#chatori
ये स्ट्रीट स्टाइल में बनाती हु में और मेरे हसबैंड को बहुत अच्छी लगती है मेरे हाथ की बनी छौला टिक्की की चाट।आशा करती हूं आप सबको भी बहुत पसंद आएगी।

छौला टिक्की चाट(cholla tikki chat recipe in Hindi)

#chatori
ये स्ट्रीट स्टाइल में बनाती हु में और मेरे हसबैंड को बहुत अच्छी लगती है मेरे हाथ की बनी छौला टिक्की की चाट।आशा करती हूं आप सबको भी बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6-7 लोग
  1. छौला बनाने के लिए
  2. 2 कटोरीकाबुली चना
  3. 2-3प्याज़
  4. 1-2 टुकड़ाअदरक
  5. 5-6कली लहसुन
  6. 3-4टमाटर
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  9. 1-2 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 स्पूनछौला मसाला
  11. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  13. 2 स्पूनअनार दाना का पाउडर
  14. 1 स्पूनगरम मसाला
  15. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 3-4 टेबल स्पूनरिफाइंड तेल
  18. टिक्की के लिए
  19. 7-8बड़े आलू
  20. 2हरी मिर्च
  21. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  24. 1चुटकीहल्दी
  25. आवश्कता अनुसारतेल
  26. छौला टिक्की को सजाने के लिए
  27. 1 कटोरीदही
  28. 1/2 टी स्पूनचीनी
  29. स्वादानुसारनमक
  30. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  31. 1चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  32. 2प्याज़
  33. 2टमाटर
  34. आवश्कता अनुसारधनिया चटनी
  35. आवश्कता अनुसारइमली चटनी
  36. आवश्कता अनुसारसेव

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चना को उबले करले। प्याज़,अदरक,हरी मिर्च और लहसुन को चॉपर में चोप करले।

  2. 2

    टमाटर की प्युरी बनाले।फिर कड़ाही में तेल डाले फिर जीरा डाले फिर प्याज़,अदरक,हरी मिर्च और लहसुन चोप करे हुए डाले और इन्हे अच्छे से सोते करे।

  3. 3

    अब मसाले डाले।लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,जीरा पाउडर,अनार दाना पाउडर और टोमाटोप्युरी डाले।अच्छे से पकाए फिर काबुली चना 1 गिलास पानी के साथ डाले और बाकी के मसाले छौला मसाला,अमचूर पाउडर,गरम मसाला और नमक डाले। कुछ देर पकाए फिर गैस ऑफ करदे।

  4. 4

    अब आलू को उबले करले फिर ठंडा करके छिल कर मैश करे अब सारे मसाले(हल्दी,लाल मिर्च पाउडर,हरी मिर्च महीन कटी हुई,जीरा पाउडर और नमक) मिला लेे अच्छे से और फिर हथेली पे थोड़ा सा तेल लगाकर गोल गोल टिक्की बना ले।अब तवा गरम करके तेल डालकर सुनहरी टिक्की तवे पे सैक लेे।

  5. 5

    अब दही तैयार करे।उसके लिए दही को छान ले और चीनी,लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिला लेे।टमाटर और प्याज़ को अच्छे से महीन कट करले।अब प्लाटिंग करे प्लेट में पहले टिक्की डाले फिर छौला और दही डाले फिर धनिया चटनी,इमली चटनी डाले उसके बाद टमाटर और प्याज़ डाले और ऊपर से सेव डालकर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
पर
Guwahati (Assam)
cooking is my passion n I love cooking nd baking....
और पढ़ें

Similar Recipes