चटोरी टिक्की चाट (Chatori tikki Chaat recipe in hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#chatori
चाट के ज्यादातर सभी लौंग दीवाने होते हैं मेरे यहां सभी इस चटपटी चटोरी चाट के दीवाने हैं इसको खाने के बाद उनको कोई और चाट पसंद ही नहीं आती क्योंकि मैं इसमें कई फ्लेवर यूज करती हूं जिससे यह बहुत ही जायकेदार और चटोरी हो जाती है मेरे रिलेटिव अक्सर मुझसे इस चटपटी चटोरी चाट की फरमाइश करते हैं।

चटोरी टिक्की चाट (Chatori tikki Chaat recipe in hindi)

#chatori
चाट के ज्यादातर सभी लौंग दीवाने होते हैं मेरे यहां सभी इस चटपटी चटोरी चाट के दीवाने हैं इसको खाने के बाद उनको कोई और चाट पसंद ही नहीं आती क्योंकि मैं इसमें कई फ्लेवर यूज करती हूं जिससे यह बहुत ही जायकेदार और चटोरी हो जाती है मेरे रिलेटिव अक्सर मुझसे इस चटपटी चटोरी चाट की फरमाइश करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 50 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्रामसफेद मटर
  2. 8उबले हुए आलू
  3. 200 ग्रामपनीर
  4. आवश्यकता अनुसारदेसी घी टिक्की सेकने के लिए
  5. 1/2 कपदही फिटा हुआ
  6. 1/2 कपअनार के दाने
  7. 1/2 कटोरी मिक्स दाल दालमोट
  8. मटर के लिए मसाले
  9. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  10. 1हरी मिर्च
  11. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  12. 4 चम्मचदेसी घी
  13. 1/4 चम्मच हींग
  14. 2 चम्मचपिसी धनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 4 चम्मचदेसी घी
  17. हरी चटनी के लिए
  18. 1 कपपुदीने के पत्ते
  19. 1कच्चा आम
  20. 2हरी मिर्च
  21. आवश्यकता अनुसार नमक
  22. मीठी चटनी के लिए
  23. 1/2 कपइमली का गूदा
  24. 1 कपगुण
  25. स्वादानुसार नमक
  26. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  28. चाट के ऊपर डालने के लिए मसाले
  29. 1 बड़ा चम्मचकाला नमक
  30. 1 चम्मचपिसा जीरा
  31. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 से 50 मिनट
  1. 1

    मटर को 7 से 8 घंटे पहले पानी मे भिगो दे अब उन्हें कुकर में डाले, नमक डालें और कुकर बंद करके 3 से 4 सिटी ले ले कुकर के खुलने पर मटर को किसी प्लेट में निकाल ले

  2. 2

    अदरक और मिर्ची को महीन काट ले कढ़ाई चढाएं और कढ़ाई में 4 चम्मच घी डालें जीरा हींग डालें पिसी धनिया और लाल मिर्ची डालें और मटर को डाल कर अच्छे से कल्हार ले

  3. 3

    उबले हुए आलू को छील ले, पनीर व नमक मिलाकर डो बना ले ।

  4. 4

    हरी धनिया को महीन काट ले, टिक्की में डालने का सारा सामान निकाल ले, एक बर्तन में दही ले ले उसमें आधा चम्मच चीनी और चुटकीभर नमक डालकर मिला लें। हरी चटनी के लिए अमिया पुदीना हरी मिर्च नमक डालकर पेस्ट बना ले। मीठी चटनी के लिए इमली का गूदा गुड़ जीरा लाल मिर्च नमक को एक साथ मिलाकर पकाले और मीठी चटनी तैयार कर ले। एक कटोरी में दालमोठ भी डालने के लिए निकाल ले।

  5. 5

    गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं उसमें चार चम्मच घी डालें और आलू पनीर के डो से छोटे-छोटे गोले बनाकर उनको थोड़ा हथेली में प्रेस करके कढ़ाई में डाल दे। 2 मिनट बाद पलट ले और दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक धीमी आंच पर शेक लें। एक दो बार इसी तरह पलट कर टिक्की को कुरकुरा होने तक शेक ले।घी कम लगे तो और डाल दे।

  6. 6

    कुरकुरी टिक्की को किसी प्लेट में निकाल ले और उसके ऊपर कल्हरी हुई मटर फैलाएं फिर दही डालें मीठी चटनी डालें खट्टी चटनी डाले अनार के दाने डाले सारे मसाले डाले हरी धनिया दालमोठ से सजा ले आप की कुरकुरी चटपटी चाट तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes